November 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जयपुर09नवम्बर24*दुर्घटनाग्रस्त लोगों का जीवन बचाने हेतु ' सहायता ' ट्रस्ट ऑर्गेनाइजेशन द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया

जयपुर09नवम्बर24*दुर्घटनाग्रस्त लोगों का जीवन बचाने हेतु ‘ सहायता ‘ ट्रस्ट ऑर्गेनाइजेशन द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया

जयपुर09नवम्बर24*दुर्घटनाग्रस्त लोगों का जीवन बचाने हेतु ‘ सहायता ‘ ट्रस्ट ऑर्गेनाइजेशन द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया

एस.वी पब्लिक स्कूल में दुर्घटनाग्रस्त लोगों का जीवन बचाने हेतु ‘ सहायता ‘ ट्रस्ट ऑर्गेनाइजेशन द्वारा कार्यशाला का आयोजन
एस.वी पब्लिक स्कूल में दिनांक 9-11-2024 को ‘सहायता’ ट्रस्ट ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा कार्यशाला आयोजित की गई। जिसके अंतर्गत बेसिक लाइफ सेविंग कोर्स का ज्ञान कराया गया । कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं के स्टूडेंट्स ने इस वर्कशॉप में भाग लिया । इस कार्यशाला का संचालन ‘ सहायता ‘ ट्रस्ट आर्गेनाइजेशन की अध्यक्षा श्री माया टंडन,  श्री मनीष संचेती और श्री उदयवीर जी द्वारा किया गया ।  डॉ. माया टंडन वरिष्ठ प्रोफेसर, एनेस्थिसियोलॉजी विभाग की प्रमुख और जे.के. लोन अस्पताल, एस. एम. एस मेडिकल कॉलेज, जयपुर, राजस्थान के अधीक्षक के रूप में काम कर चुकी है। पिछले तीन दशकों से, वह सड़क यातायात दुर्घटना (आर टी ए) प्रेरित मृत्यु दर को कम करने के अपने लक्ष्य की दिशा में दृढ़ता से काम कर रही हैं।डॉक्टर माया टंडन को 2024 में इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए  माननीया राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के द्वारा ‘ पद्म श्री’ अवार्ड प्रदान किया गया । इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को इस बात का बोध कराना था कि दुर्घटना होने पर वह दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को तत्काल मदद कर उसका जीवन कैसे बचा सकते हैं । श्री मनीष संचेती द्वारा कार्यक्रम में बताया गया कि किस प्रकार हमें सड़क दुर्घटना के समय घायल लोगों की मदद करनी चाहिए और तुरंत उनका प्राथमिक उपचार करना चाहिए। सहायता ट्रस्ट ऑर्गेनाइजेशन के समन्वयक श्री उदयवीर  ने बताया दुर्घटना के समय चोट लग जाने या अन्य कारण से फेफड़ों के कार्य न करने और  मस्तिष्क को ऑक्सीजन न मिलने पर सी.पी.सी.आर. देकर उनकी मदद की जा सकती है। उन्होंने डमी पर यह सभी क्रियाएं प्रदर्शित करके समझाई। उन्होंने बताया कि यदि हम सड़क दुर्घटना में घायल किसी व्यक्ति को देखते हैं तो हमें वहां रुक कर उसकी मदद करनी चाहिए और उसका प्राथमिक उपचार कर पुलिस सहायता कंट्रोल रूम को तुरंत सूचित करना चाहिए या घायल को अस्पताल पहुंचना चाहिए। डॉक्टर माया टंडन और विद्यालय प्रिंसिपल अल्पा मालविया द्वारा विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट दिए गए। कार्यशाला के अंत में सभी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के तहत घायल व्यक्ति की सहायता करने की शपथ दिलवाई गई।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.