जयपुर09दिसम्बर24*जोधपुर राइजिंग राजस्थान से बदलेगी जोधपुर की सूरत, बेरोजगारों को मिलेगी नौकरियों की सौगात*
*जयपुर:* राइजिंग राजस्थान का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम सोमवार से शुरू हो गया है। प्रदेश में बड़े निवेश व रोजगार के द्वार खुलने की उम्मीद है। जोधपुर शहर में पहले से ही 17 हजार करोड़ के 300 एमओयू हो चुके हैं। इससे 40 हजार से ज्यादा रोजगार आने की उम्मीद है। पहली बार बड़े स्तर पर निवेशकों को धरातल मिलेगा। इस बार सिंगल विंडो और रीको के साथ जेडीए व अन्य सरकारी विभागों के साथ आने से जमीन की उपलब्धता भी सहज हो सकेगी।
*2 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले:*
राइजिंग राजस्थान समिट के उद्घाटन सत्र का लाइव टेलीकास्ट जोधपुर में जिला उद्योग केन्द्र व रीको की ओर से किया जाएगा। लघु उद्योग भारती भवन में इसका प्रसारण किया जाएगा। उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक एसएल पालीवाल ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के बाद भी करीब 2 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। जिनके एमओयू हस्ताक्षर हुए हैं।
*जनप्रतिनिधि विशेष विमान से जयपुर रवाना:*
केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के साथ उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, मंत्री जोगाराम पटेल, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, विधायक अतुल भंसाली, भैराराम सियोल, बाबूसिंह राठौड़ विशेष विमान से जयपुर रवाना हुए। वे राइजिंग राजस्थान के उद्घाटन सत्र में पीएम नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन सत्र में शामिल होंगे।
*निवेश को धरातल पर उतारने का प्रयास:*
पेट्रो केमिकल हब और प्लास्टिक आधारित उद्योग का पूरा कॉम्प्लेक्स बना रहे हैं। सरकार के साथ एमओयू किया है। जल्द ही इसे धरातल पर उतारने का प्रयास करेंगे। जोधपुर व मारवाड़ में उद्योग का बड़ा स्कोप है। सरकार के सिंगल विंडो के जरिये एमओयू को धरातल पर उतारना चाहिए।
महेश पुरोहित, निवेशक
*मारवाड़ में डवलप कर रहे आर्म्स इंडस्ट्री:*
लघु आर्म्स इंडस्ट्री को मारवाड़ में डवलप कर रहे हैं। पहली बार लीक से हटकर उद्योग जोधपुर लाया गया है। सेना के लिए छोटे हथियारों की टेस्टिंग सफल हुई है और जल्द प्रोडक्शन शुरू होगा। इस अभियान का मकसद लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाना है और काफी हद तक सफल होंगे।
रविन्द्र सिंह राठौड़
More Stories
लखीमपुर खीरी18अक्टूबर25प्रत्येक मंगलवार को दुधवा में बंद रहेगा पर्यटन-
लखीमपुर खीरी18अक्टूबर25*स्मारक रूपी सेल्फी पॉइंट्स देश की वीरांगनाओ का खुलेआम रोज मजाक उड़ा रहा है ।
रतलाम18अक्टूबर25*करोड़ों रुपये के गहनों और नोटों से सजा रतलाम में माता महालक्ष्मी का मंदिर,