जयपुर09अगस्त23*विद्याधर नगर जयपुर मेंश्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर भक्ति रस का आनंद लिया I श्री बाल कृष्ण प्रभु की नयनाभिराम झाँकी आकर्षण का विशेष केंद्र रही I
सालासर बालाजी एवं कुलदेवी माँ की असीम अनुकंपा से तथा अधिक मास के पावन अवसर पर स्वर्गीय सेठ श्री चांदमल जी मालू के सुपुत्रों श्रीनिवास मालू, श्री किशन गोपाल मालू, श्री अशोक कुमार मालू एवं श्री राधेश्याम मालू द्वारा ‘उत्सव’ श्री माहेश्वरी समाज जनोपयोगी भवन, विद्याधर नगर, जयपुर में दिनांक 3 अगस्त, 2023 से 9 अगस्त, 2023 तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था जिसका समापन दिनांक 9 अगस्त, 2023 को किया गया I नवयोगेश्वर कथा, कृष्ण- उद्धव संवाद, द्वारका लीला तथा राजा परीक्षित के मोक्ष के प्रसंगों के साथ इस कथा-कार्यक्रम का समापन किया गया I इस सात दिवसीय कार्यक्रम में श्रोतागण ने व्यासपीठ पर विराजमान ब्रजभक्त आचार्य श्री रमाकांत जी गोस्वामी (मथुरा) के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर भक्ति रस का आनंद लिया I श्री बाल कृष्ण प्रभु की नयनाभिराम झाँकी आकर्षण का विशेष केंद्र रही I
More Stories
असम30जुलाई25*सुपारी की जगह 11000 बीघे पर उग गए ‘घुसपैठिए’, अब ‘सफाई’ करवा रही असम की हिमंता बिस्वा सरकार:
लखनऊ30जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………..
अयोध्या30जुलाई25*उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता पहुंचे अयोध्या,