जयपुर09अक्टूबर2023*शैक्षिक भ्रमण का लिया आनंद
एम.पी.एस. इंटरनेशनल में कक्षा 6 से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने चित्तौड़गढ़, उदयपुर और कुंभलगढ़ के ऐतिहासिक स्थलों की सैर का आनंद लिया ।चित्तौड़गढ़ किला ,विजय स्तंभ, कृष्ण -मीरा मंदिर और रानी पद्मिनी महल को देखकर बच्चे रोमांचित नजर आए।उदयपुर आते समय हल्दीघाटी के दर्शन करते हुए विद्यार्थियों के मन में वीर महाराणा प्रताप की शौर्य कथा का स्मरण हो आया और उनके मस्तक गर्व से ऊंँचे हो गए। उदयपुर में सिटी पैलेस, फतेहसागर झील, राणा प्रताप स्मारक ,सहेलियों की बाड़ी, पिछोला झील और जगदीश मंदिर के दर्शन करते हुए विद्यार्थियों के मन में उत्साह और गौरव की झलक दिखाई दे रही थी। महाराणा प्रताप की जन्मस्थली कुंभलगढ़ किले का भ्रमण करते हुए विद्यार्थियों ने जाना कि किले के चारों ओर बनी दीवार दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी दीवार है जिसे यूनेस्को सूची में भी शामिल किया गया है। लौटते समय बच्चों ने नारेली जैन मंदिर के दर्शन भी किए।इस दौरान बच्चों ने मिलजुल कर रहना सीखा। विद्यालय सचिव श्री दीपक सारडा और प्राचार्या श्रीमती अर्चना सिंह के निर्देशन में अध्यापक हरीश विजय ने इस शैक्षणिक भ्रमण को योजनाबद्ध तरीके से संपन्न किया। प्राचार्या महोदया ने कहा कि इस तरह के भ्रमण छात्र-छात्राओं के ज्ञान को बढ़ाने में काफी मददगार होते हैं।
More Stories
मुरादाबाद14अक्टूबर25*मुरादाबाद से बड़ी खबर, जस्ट डायल की आड़ में चल रहा था देहव्यापार का अड्डा-
सिवनी14अक्टूबर25*मप्र में एसडीओपी व थाना प्रभारी सहित 11 पुलिस कर्मियों पर डकैती की एफआईआर*
अलीगढ़14अक्टूबर25*12 नई नवेली दुल्हनें घर वालो को खाने में नशा देकर ,कैश और जेबर लेकर फरार।