जयपुर06नवम्बर*पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) का सच” पुस्तक के विमोचन हुआ।
आज राजस्थान हाईकोर्ट के चैम्बर में राष्ट्रीय किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामपाल जाट जी के द्वारा लिखित पुस्तक “पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) का सच” पुस्तक के विमोचन में किसान महापंचायत के राष्ट्रीय महासचिव अकबर खान ने शिरकत कर मंच के माध्यम से पुस्तक का विमोचन किया मौजूद रहें मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश पाना चंद जी जैन, रिटायर्ड आईएस जस्साराम जी,युवा प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद, एडवोकेट बत्ती लाल, गिर्राज खंगारोत, पोखर पटेल, मुस्सदी लाल ,प्रदेश उपाध्यक्ष आसिफ खांन, अज़ीज़ उल्लाह शिर्वानी, किसान नेता रतन खोखर, जगदीश खुडियाला, रामकरण जी, सुदर्शन चौधरी,आदि*
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*