जयपुर -13अप्रैल25 कार ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत, 5 की मौत, एक ही परिवार के सभी लोगों की मौत,
महिला, मासूम बच्चों समेत 5 की मौत, खाटू श्याम दर्शन करने जा रहे थे सभी, नेकावाला टोल के पास हुआ दर्दनाक हादसा
➡लखनऊ – बाबा साहेब की जयंती मनाएगी बीजेपी, प्रदेश भर में कार्यक्रमों के होंगे आयोजन , CM ने अंबेडकर प्रतिमा, पार्कों में सफाई के दिए निर्देश, बीजेपी की दलित वोट बैंक साधने के लिए व्यापक रणनीति , कार्यक्रमों के जरिए पार्टी का दलितों तक पहुंचने का प्रयास , अंबेडकर सम्मान अभियान 15 दिन तक चलेगा
➡लखनऊ – बाबा साहेब की जयंती मनाएगी बीजेपी, प्रदेश भर में कार्यक्रमों के होंगे आयोजन , CM ने अंबेडकर प्रतिमा, पार्कों में सफाई के दिए निर्देश, बीजेपी की दलित वोट बैंक साधने के लिए व्यापक रणनीति , कार्यक्रमों के जरिए पार्टी का दलितों तक पहुंचने का प्रयास , अंबेडकर सम्मान अभियान 15 दिन तक चलेगा
➡लखनऊ – अंबेडकर जयंती पर कार्यशाला में सीएम योगी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कार्यशाला में मौजूद, डॉ. अंबेडकर के चित्र पर सीएम ने किया माल्यार्पण
➡लखनऊ – लखनऊ के पांच लोगों की जयपुर में मौत, कार ट्रेलर से टकराने में हुआ सड़क हादसा, लखनऊ से घूमने परिवार राजस्थान गया था, कार में 2 पुरुष, 2 महिलाएं, 1 बच्चा था, महिला, मासूम बच्चा समेत 5 की मौत, खाटू श्याम दर्शन करने जा रहे थे सभी, कार रजिस्ट्रेशन के मुताबिक बालागंज का है परिवार
➡लखनऊ – बीजेपी का अम्बेडकर सम्मान अभियान, सीएम योगी ने किया बाबा साहेब को नमन, विपक्ष ने दलितों का शोषण किया-सीएम, विपक्ष जनता को गुमराह कर रहा-सीएम, दलितों गरीबों को हमेशा वंचित रखा गया-सीएम, दलितों को सिर्फ वोट बैंक समझते थे-सीएम, यूपी में सार्वजनिक छुट्टी घोषित-सीएम योगी
➡लखनऊ – सीएम योगी ने विपक्ष पर किया प्रहार, विपक्ष दुष्प्रचार में माहिर-सीएम योगी, बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ अत्याचार क्यों-सीएम, वक्फ के नाम पर लाखों एकड़ जमीन पर कब्जा-सीएम, वक्फ कानून पर हिंसा भड़काई जा रही-सीएम, मुर्शिदाबाद में लोगों को घरों से खींचकर हिंसा-सीएम, बंगाल में हिंदुओं की निर्मम हत्या-सीएम योगी, विपक्ष नहीं चाहता वंचित चैन से रहे-सीएम, विपक्ष अव्यवस्था फैला रहा-सीएम, सपा, कांग्रेस नायकों का अपमान करती-सीएम, TMC, कांग्रेस की मानसिकता दूषित-सीएम
➡लखनऊ – सीएम योगी आदित्यनाथ नाका गुरुद्वारा पहुंचे, नाका गुरुद्वारा में बैसाखी समागम कार्यक्रम, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी साथ हैं मौजूद, गुरुद्वारा खालसा पंथ का सृजना दिवस कार्यक्रम
➡सिद्धार्थनगर – पुलिस हत्या का करने वाली थी खुलासा, थाने पर हत्यारों की सूचना पर ग्रामीण उग्र, एनकाउंटर की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, प्रभंजन वर्मा की हुई थी हत्या, आरोपी अरेस्ट, सड़क से थाने तक रमटिकरा के ग्रामीणों का प्रदर्शन, भारी संख्या में थाने में पुलिस बल तैनात, गोल्हौरा थाने पर लोगों का लगा जमावड़ा
➡मेरठ – अपार्टमेंट की लिफ्ट में पोते सहित बुजुर्ग दंपति फंसा, 40 मिनट तक फंसे रहे तीनों,अटकी रही सांसे, चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग हुए एकत्र, 5वीं मंजिल से नीचे आ रहा था दंपति, लिफ्ट खराब, पुलिस और लोगों ने लिफ्ट तोड़कर तीनों को बाहर निकाला, लिफ्ट में फंसे दंपति, नवजात का वीडियो आया सामने, कई बार पहले भी इसी लिफ्ट में फंस चुके हैं लोग, पीड़ित ने सोसाइटी के पदाधिकारी के खिलाफ कराई रिपोर्ट, पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के हरी अपार्टमेंट का मामला
➡मुरादाबाद – IPL के सट्टे में 9 लोगों के पकड़े जाने का मामला, 11 अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज, रामगंगा विहार के 11 सफेदपोशों पर केस दर्ज, सट्टे के जरिए अकूत संपत्ति बनाने का आरोप, मुकदमा दर्ज होते ही सभी आरोपी हुए फरार, नामी सर्राफा, कई कारोबारी काले कारोबार में शामिल, कुछ समय में सट्टे के जरिए कमाए करोड़ों रुपए, सिविल लाइन पुलिस ने किया था सट्टे का खुलासा, गेट के नगला महताब की घटना
➡मुरादाबाद – वकील की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या, 32 वर्षीय अधिवक्ता योगेंद्र यादव की हत्या, ,दो पक्षों के झगड़े में मृतक ने किया था बीच बचाव ,दबंगों द्वारा अधिवक्ता को बेरहमी से पीटा गया अधिवक्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया, इलाज के दौरान अधिवक्ता योगेंद्र यादव की मौत, अधिवक्ता की हत्या के बाद वकीलों में आक्रोश, ठाकुरद्वारा कोतवाली का बताया जा रहा मामला
➡जालौन – जालौन पहुंचे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, नून नदी के पुनर्जीवन हेतु श्रमदान कार्यक्रम, मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया, प्राचीन नून नदी खो चुकी थी अपना अस्तित्व, नदी को अस्तित्व में लाने की डीएम ने की थी पहल, नून नदी के अस्तित्व में आने से किसानों को होगा लाभ, कोंच ब्लॉक के ग्राम सतोह में आयोजित कार्य्रकम
➡गाजियाबाद – कुमार विश्वास की मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात, गाजियाबाद में कुमार विश्वास के आवास पर मुलाकात
➡बुलंदशहर – पेट्रोल पंप मैनेजर राजू शर्मा हत्याकांड का मामला, पुलिस ने हत्यारों के पोस्टर जारी करते हुए घोषणा की, पुलिस द्वारा सूचना देने वालों को इनाम देने की घोषणा , हत्यारों की सूचना देने पर 25 हजार नगद इनाम मिलेगा, बोतल में पेट्रोल ना देने पर की थी राजू शर्मा की हत्या, सीसीटीवी कैमरों से की थी आरोपियों की शिनाख्त, हत्या के मामले में 2 आरोपियों के जारी हुए हैं पोस्टर
➡संभल – झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई जारी, स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई लगातार जारी, आधा दर्जन झोलाछाप के क्लीनिक किए सील, तहसील क्षेत्र के नोडल अधिकारी ने की कार्रवाई, संचालकों के खिलाफ अलग-अलग थाने में दी तहरीर, संभल तहसील क्षेत्र का मामला
➡बदायूं – पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने सामने, जमकर हुई फायरिंग, ईंट पत्थर भी बरसाए , क्राइम कंट्रोल करने में असफल थानाध्यक्ष, वजीरगंज थाना में रहते हुए हटाए गए थे अरविंद कुमार, 2 दिन पहले ही पुशगवां में हुई थी आगजनी, मारपीट, पहले भी दोनों पक्षों में मामूली बात पर हुआ था झगड़ा , पुलिस देर रात दोनों पक्षों को थाने लेकर आयी थी , अरविंद कुमार पर आरोपियों को थाना से छोड़ने का आरोप, कल ही कार्यभार संभालते ही अरविंद कुमार पर आरोप, कुंवर गांव थाना क्षेत्र के गांव दुगरइया का मामला
➡चित्रकूट – तेज तूफान और बारिश ने मचाई तबाही, आंधी-बारिश से किसानों की फसलें हुईं बर्बाद, राजापुर तहसील के बरद्वारा में फसलें नष्ट, ,खड़ी गेहूं, सरसों और कटी हुई फसलें बर्बाद हुईं इस समय फसलें कटाई के लिए तैयार थीं- किसान, ‘अचानक तूफान, बारिश ने मेहनत बर्बाद कर दी’, किसानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है
➡दिल्ली – अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर होगा कार्यक्रम, शाम 6 बजे डॉ.अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में कार्यक्रम, प्रतिमा पर बीजेपी अध्यक्ष करेंगे पुष्पांजलि अर्पित
➡हल्द्वानी – अवैध मदरसों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, हल्द्वानी बनभूलपुरा में कई मदरसे सील, मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर कार्रवाई की गई, मदरसों के पास मान्यता नहीं थी- अपर जिलाधिकारी, कुछ मदरसों के खिलाफ गंभीर शिकायतें दर्ज थीं, कार्रवाई को लेकर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
—————————————————-
More Stories
तेलंगाना14अप्रैल25*वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थलपति विजय, याचिका दायर कर किया बड़ा दावा*
बेंगलुरु14अप्रैल25*आंबेडकर ने हिंदू समाज को एकजुट करने के लिए जीवन समर्पित कर दिया: मोहन भागवत*
सतना14अप्रैल25*सीधी में मेरठ जैसा कांड… पति के सीने में कई बार घोपे चाकू, फिर लोडिंग गाड़ी चढ़ाकर मारने की कोशिश*