जम्मू,30जून25*योगेन्द्र यादव जम्मू-कश्मीर: दक्षिण जम्मू SDM मनु हंसा ने कहा, “हम अमरनाथ यात्रियों का स्वागत करते हैं।
जम्मू, जम्मू-कश्मीर: दक्षिण जम्मू SDM मनु हंसा ने कहा, “हम अमरनाथ यात्रियों का स्वागत करते हैं। आज से हमने सरस्वती धाम में टोकन सेंटर शुरू किया है…इन्हीं टोकन के आधार पर कल से पंजीकरण किया जाएगा। पंजीकरण के 3 सेंटर बनाए गए हैं…बारिश के मद्देनजर हमने वाटर प्रूफ टेंट लगाएं हैं…पानी की व्यवस्था की गई है। लंगर की व्यवस्था भी कुछ समय में शुरू हो जाएगी। यात्रियों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं…हम लोगों से अपील करते हैं कि धैर्य बनाए रखें और अच्छे से यात्रा करें…”
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।