जम्मू,30जून25*योगेन्द्र यादव जम्मू-कश्मीर: दक्षिण जम्मू SDM मनु हंसा ने कहा, “हम अमरनाथ यात्रियों का स्वागत करते हैं।
जम्मू, जम्मू-कश्मीर: दक्षिण जम्मू SDM मनु हंसा ने कहा, “हम अमरनाथ यात्रियों का स्वागत करते हैं। आज से हमने सरस्वती धाम में टोकन सेंटर शुरू किया है…इन्हीं टोकन के आधार पर कल से पंजीकरण किया जाएगा। पंजीकरण के 3 सेंटर बनाए गए हैं…बारिश के मद्देनजर हमने वाटर प्रूफ टेंट लगाएं हैं…पानी की व्यवस्था की गई है। लंगर की व्यवस्था भी कुछ समय में शुरू हो जाएगी। यात्रियों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं…हम लोगों से अपील करते हैं कि धैर्य बनाए रखें और अच्छे से यात्रा करें…”
More Stories
प्रयागराज16अगस्त25* 40 करोड़ का हनुमान मंदिर कॉरिडोर पहली ही बाढ़ में बहा….*
लखनऊ16अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा16अगस्त25*योगी सरकार का मथुरा पर विशेष फोकस: 8 वर्षों में 38 बार पहुंचे सीएम योगी*