जम्मू-कश्मीर03फरवरी25* कुलगाम में आतंकियों ने की फायरिंग, पूर्व सैनिक की मौत; पत्नी और बेटी घायल
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार की दोपहर हुए एक आतंकवादी हमले में एक पूर्व सैन्यकर्मी मंजूर अहमद वागे की मौत हो गई, जबकि इस हमले में उनकी पत्नी और बेटी घायल हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने जिले के बेहिबाग इलाके में मंजूर अहमद वागे और उनकी पत्नी को उनके घर के पास जाकर गोली मार दी, जिसमें तीनों घायल हो गए। इसके बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अधिकारियों ने बताया कि पूर्व सैनिक के पेट में गोली लगी थी। गंभीर स्थिति में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटी के पैर में गोली लगी है। उन दोनों का इलाज अभी चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
More Stories
दिल्ली03फरवरी25*अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की वाल्मीकि बस्ती की महिलाओं ने सुनाई खरी खोटी।
झांसी03फरवरी25* निलम्बित पुलिस इंस्पेक्टर ने खोली चाय की दुकान*
देहरादून03फरवरी25*उत्तराखंड:- डॉलर बदलवाने के नाम पर लाखों की लूट,