जम्मू कश्मीर01मार्च25*बीजेपी की विधायक शगुन परिहार का बड़ा दावा, ‘जम्मू कश्मीर में धारा 370 अब जम्मू-कश्मीर में कभी वापस आ ही नहीं सकता है*
* बीजेपी विधायक शगुन परिहार ने इस मसले को लेकर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) और नेशनल कॉन्फ्रेंस को घेरा है।
* उन्होंने दोनों पार्टियों पर जम्मू-कश्मीर की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है.
* कटरा में बीजेपी विधायक शगुन परिहार ने मीडिया से बातचीत में कहा, “पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस धारा 370 के नाम पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
*ये सिर्फ और सिर्फ गुमराह ही करते रह जाएंगे, जबकि धारा 370 अब जम्मू-कश्मीर में कभी वापस आ ही नहीं सकता है।*
More Stories
सहारनपुर5जुलाई25*यमराज बनकर दौड़ रहे डंपर (22 टायरा ट्रक), एक ही दिन में 4 की मौत*
सहारनपुर5जुलाई25*2027 चुनाव: कांग्रेस की ‘डबल एंट्री’: इमरान मसूद के भतीजे का एलान,
अयोध्या5जुलाई2025*अयोध्या में अब नहीं बिकेगा मिलावटी प्रसाद!