*ब्रेकिंग न्यूज✍️*
जबलपुर3जून25*मध्य प्रदेश के जबलपुर से पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने के जुर्म मे BJP नेता अतुल चौरसिया को अरेस्ट किया है।
आसाम की एक लड़की को अतुल ने अपने होटल मे मैनेजर की पोस्ट पर रखने का झांसा देकर उसे चंगुल मे फंसाया। ‘ अतिथि होटल ‘ के रूम मे अतुल ने उसके साथ रेप किया। होटल मे रुकने वाले लोगो को एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर उसे कमरे मे भेजा गया। एक साल तक यहाँ गंदा काम चला। अतुल व उसका साथी शीतल दुबे उसे लगातार जिस्म फरोशी के लिए मज़बूर् करते थे।*
*पुलिस का खुलासा….*
*पुलिस के मुताबिक आरोपी के होटल में शीतल उर्फ मथुरा दुबे लड़कियां सप्लाई करता था। इसके लिए आरोपी असम, महाराष्ट्र, बिहार और दिल्ली से भी लड़कियों को झांसा देकर बुलवाता था। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच एक बड़े सेक्स रैकेट के खुलासे की ओर बढ़ रही है। जिसमे कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं…*
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*राम लला की राखी पहुंची अयोध्या, लखनऊ से पहुंची है
पंजाब6अगस्त25* मोहाली में ऑक्सीजन प्लांट में जोरदार धमाका, हादसे में दो लोगों की मौत और कई घायल*
अलीगढ़6अगस्त25*निशुल्क पल्मनोलॉजी स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का हुआ निःशुल्क आयोजन