April 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जबलपुर20अप्रैल25*वर्दी की आड़ में अवैध कारोबार,ऊपरी कमाई के लिए जीआरपी में चर्चित है ASI

जबलपुर20अप्रैल25*वर्दी की आड़ में अवैध कारोबार,ऊपरी कमाई के लिए जीआरपी में चर्चित है ASI

जबलपुर20अप्रैल25*वर्दी की आड़ में अवैध कारोबार,ऊपरी कमाई के लिए जीआरपी में चर्चित है ASI

रामलाल प्रजापति..!धवारी आवास में रहकर करते हैं रेलवे पुलिस की ड्यूटी, रात्रि में अवैध वसूली करने पहुंचते हैं स्टेशन..!जबलपुर रेल मंडल के लिए नासूर बन गया इनका अवैध बसूली का गोरखधंधा, अफसरों का नियंत्रण नहीं.!

अमर रिपब्लिक सतना। खाकी वर्दी की आड़ लेकर रेलवे जीआरपी पुलिस पूरे जबलपुर रेल मंडल में अवैध कारोबार को डंके की चोंट पर संरक्षण देने का काम कर रही हैं। वरिष्ठ अधिकारियों का कोई नियंत्रण दूर दूर तक नजर नहीं आता है। जबलपुर रेल मंडल के लिए स्टेशन में अवैध कारोबार और अवैध बसूली नासूर जैसी गंभीर समस्या बन गई हैं। मजेदार बात यह है कि यह समस्या खाकी वर्दी द्वारा स्वयं रेलवे स्टेशन में पैदा की गई है। सरकार से मिलने वाली मोटी पगार से पुलिस वालों का पेट नहीं भरता है इसलिए साइड बिजनेस के नाम पर ऊपरी कमाई करने के लिए स्टेशन में चोर उच्चकों के साथ मिलकर किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि यह पूरा खेल जीआरपी के ASI रामलाल प्रजापति के संरक्षण में खेला जाता है। रेलवे सूत्रों की माने तो यह चर्चित ASI साहब एक तो सतना जिले के निवासी हैं और बड़े ही जोर जुगाड़ वाले हैं तभी तो सतना जिले में निवास होकर भी सतना जीआरपी में अपनी सेवा दे रहे हैं।
इस समय रेलवे स्टेशन में देखा जाए तो रात को रेलवे स्टेशन में जीआरपी की ड्यूटी कम खुद की ड्यूटी निभाने में कुछ ज्यादा ही व्यस्त रहते हैं ASI साहब।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.