छतरपुर28फरवरी*अर्धघुकड़ जाति प्रमाण बनाए के संबंध में कलेक्टर महोदय जी को सौंपा गया ज्ञापन गया।
विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ कोर कमेटी छतरपुर के द्वारा अर्धघुकड़ जाति प्रमाण बनाए के संबंध में कलेक्टर महोदय जी को सौंपा गया ज्ञापन गया और साथ ही अवगत कराया गया कि पूरे मध्य प्रदेश में गड़रिया समाज के अर्धघुमक्कड़ जाति प्रमाण बनाए जा रहे लेकिन छतरपुर जिले में क्यो नही बनाये जा रहे जबकि मध्यप्रदेश शासन के आदेश अनुसार सभी अन्य जिलो में जाति बनाए जा रहे लेकिन हमारे छतरपुर में जिले में अधिकारियों की मनमानी के कारण नहीं बनाए जा रहे हैं अर्धघुकड़ जाति प्रमाण पत्र जिसमें उपस्थित सभी सम्मानीय जिलाध्यक्ष श्री इंद्रपाल पाल राजनगर जिला सहप्रभारी संजीव पाल ललगुवा जिला उपाध्यक्ष कैलाश पाल घूरा जिला सहप्रभारी धनीराम पाल बाहरपुरा बमीठा युवा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद पाल युवा जिलाउध्यक्ष पुष्पेंद्र पाल दलपतपुरा ब्लॉक अध्यक्ष पवन पाल मनिया रामपाल पाल ओबीसी जिलाउध्यक्ष किशनपुरा ग्यासी पाल डहर्रा ब्लॉक अध्यक्ष और श्री दीनदयाल पाल पार्षद अचनार श्री मदन पाल जी पहलाद पाल जी नरेंद्र पाल मनकारी गंगादीन पाल विकौरा और हमारे सभी पाल समाज युवा के साथी उपस्थित रहे

More Stories
नई दिल्ली28अक्टूबर25*पुरुष क्रिकेट में श्रेयस अय्यर की गंभीर चोट के बाद महिला क्रिकेट में भी SAD NEWS
पूर्णिया बिहार 28 अक्टूबर 25* उगते सूर्य की किरणों के साथ संपन्न हुआ महापर्व, लोगों में दिखा अपार उत्साह और आस्था
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का प्रेरक प्रसंग