छतरपुर26फरवरी2023*श्री पंचकल्याण महा महोत्सव का आयोजन हुआ नौगांव में।
आज सुबह से देव आज्ञा लेकर नित्य अभिषेक पूजन कर 7 बजे गुरु आज्ञा लेकर सुबह 7 बजे मंडप स्थापना हुई।
फिर दोपहर करीब 2 बजे जैन मंदिर से 3 हाथी और घोड़े के साथ श्री जी के 2 पालकी और महिला हाथ में कलश लेकर dj पर भक्ति भाव से हाथी पर विराजमान सोधार्म इंद्र श्री सुशील जैन परिवार सहित दूसरे हाथी पर भगवान के माता पिता श्री अरूण जैन जी अपनी पत्नी शशि जैन झांकी के साथ और तीसरे हाथी पर कुवेर इंद्र श्री अखिलेश जैन जी परिवार सहित भगवान की घट यात्रा में सामिल हुए। दोपहर 3:30 पर मेलाग्राउंड में स्थित पंडाल में जुलूस का समापन हुआ और भगवान की पालकी से उतार कर वेदी पर विराजमान कर अभिषेक किया गया। तदुप्रांत पूज्य मुनि श्री 108 विनम्र सागर महाराज के प्रवचन हुए जिसमे घट यात्रा के बारे में और धर्म वृद्धि के प्रवचन में गुरु ने कहा कि ये घट यात्रा बहुत शुभ होती है और हर समाज के होती है। बाद में साम को 7 बजे आरती के साथ कार्यक्रम पूर्ण हुआ
रिपोर्टर जितेंद्र रावत के

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*