ब्रेकिंग न्यूज़
छतरपुर12फरवरी*कुल्हाड़ी से हमला कर युवक को किया लहूलुहान,आपसी लेन देन को लेकर हुआ था विवाद*
यूपीआजतक से*पत्रकार**जितेंद्र रावत*
*मोब 9806651084*जिला छतरपुर मध्य प्रदेश
*नौगांव*
*लवकुशनगर* थाना क्षेत्र के जेल रोड बाइपास के पास मुकेश पटेल पिता गजराज पटेल उम्र 25 बर्ष निवासी ग्राम पंचायत डुमरा थाना महाराजपुर को दोपहर करीब 12 बजे घात लगाकर कुल्हाड़ी से हमला कर लहूलुहान कर दिया।,फरियादी द्वारा बताया गया कि किच्चू महाराज ने मुझ से कहा कि मेरे साथ मेरे रिश्तेदार के यहां लवकुश नगर चलो वहा पैसे दिलवा दूंगा तो मैं उसके साथ चला गया जहा जेल रोड बाईपास पर डी जी मिनरल्स उत्खनन के सामने करीब 1 किलोमीटर दूर आगे मुल्लूयादव के खेत के पास जब उधारी के पैसों को लेकर मां बहन की गालियां देने लगा और मारपीट करने लगा और वही खेत पर पड़ी कुल्हाड़ी उठा कर मेरे ऊपर वार कर दिया जो गले और हाथ में चोट आई आरोपी ग्राम पंचायत बरा निवासी ने कुल्हाड़ी से हमला किया और मौके से फरार हो गया। घायल को गम्भीर अवस्था मे लवकुशनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवकुशनगर पहुचाया गया। जहाँ पर घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी से पीड़ित की जान पहचान सिर्फ 10 से 12 दिन पहले की है।जब लवकुशनगर क्षेत्र के सिलपतपुरा में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा था। तब आरोपी किच्चू महाराज से मुलाकात हुई। आज पीड़ित मुकेश पटेल को यह कहकर लवकुशनगर किच्चू महाराज लाया की हमारे किसी से पैसे मिलना है। फरियादी द्वारा आरोप लगाते हुए कहा गया की 80 हजार रूपए लगभग और मोबाइल ले गया है। फरियादी ने लवकुशनगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने निम्न धाराओं 294,323,324,506,190 के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ की।

More Stories
वाराणसी28अक्टूबर25*हिमांशु नागपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है
मिर्जापुर28अक्टूबर25* कमिश्नर IAS बालकृष्ण त्रिपाठी का तबादला
मुम्बई28अक्टूबर25*सोने की कीमत पिछले 8 दिनों में 10,420 रुपए घटकर आज 1,19,164 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।