छतरपुर04जून*14.मातगुवाँ जिला पंचायत क्षेत्र से श्रीमती उमा इंद्रविक्रम सिंह बुंदेला होगी उम्मीदवार:
*!!.बुंदेली जनता जनार्दन को प्रणाम, 14.मातगुवाँ जिला पंचायत क्षेत्र से श्रीमती उमा इंद्रविक्रम सिंह बुंदेला होगी उम्मीदवार: व्यापक जन समर्थन.!!*
*बुंदेलखंड के दिग्गज नेता, कृषि उपज मंडी छतरपुर के डायरेक्टर इंद्रविक्रम सिंह बुंदेला (इन्दर राजा) ने क्षेत्र में पहुंच कर लिया जन आशीर्वाद*
*पंकज पाराशर छतरपुर✍️*
बुंदेलखंड में किसानों व गरीबों के बीच में रहकर संघर्ष करते आ रहे, बिजावर विधानसभा क्षेत्र के दिग्गज नेता कृषि उपज मंडी छतरपुर के डायरेक्टर कुं. इंद्रविक्रम सिंह बुंदेला (इन्दर राजा) ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दस्तक देकर क्षेत्र की जनता का जन आशीर्वाद लिया l 14.मातगुवाँ जिला पंचायत क्षेत्र से उनकी पत्नी श्रीमती उमा इंद्रविक्रम सिंह बुंदेला चुनाव लड़ रही है l वह जनता के स्वाभिमान एवं जन सेवा करते आ रही है l क्षेत्र में पहुंचकर श्रीमती उमा इंद्रविक्रम सिंह बुंदेला बुंदेलखंड की जनता का अभिनंदन करेंगी, इंद्रविक्रम सिंह बुंदेला (इन्दर राजा) का क्षेत्र में मजबूत जनाधार है l छतरपुर जिले से 14.मातगुवाँ जिला पंचायत वार्ड से उनकी दावेदारी से चुनावी मुकाबला रोचक होगा l सामाजिक कार्यों सहित धार्मिक कार्यों में अपनी रुचि रखने वाले इन्दर राजा का परिवार जनहितेषी है l बुंदेलखंड में किसानों और गरीबों की आवाज उठा कर गांवों में विकास के लिए संघर्ष करते आ रहे है l इंद्रविक्रम सिंह बुंदेला (इन्दर राजा) सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्रों में रहकर बुंदेलखंड में धार्मिक आयोजन कर जनता में उनकी छवि युवा जन प्रतिनिधि की है l भाजपा नेता इंद्रविक्रम सिंह बुंदेला (इन्दर राजा) ने कहा कि जनता की सेवा में ना कदम कभी थमे में हैं और ना कभी थमेगे, क्षेत्र के विकास में जनता की सेवा में जीवन समर्पित है l क्षेत्र में उन्हें व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है l

More Stories
जयपुर 13 जनवरी 26*विद्यालय में छाया पतंग उत्सव का उल्लास*
कानपुर देहात 13 जनवरी 2026*आपदा मित्र का प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे आपदा मित्र।*
अयोध्या13जनवरी26*मकर संक्रांति के अवसर पर अयोध्या में 15 जनवरी को खिचड़ी मेला और 18 जनवरी को माघ मेला मौनी अमावस्या आयोजित.