छतरपुर 15 मई 2023* नगर कांग्रेस कमेटी ने अव्यवस्थाओं को लेकर सौंपा ज्ञापन।
जितेंद्र रावत नौगांव जिला छतरपुर से यूपीआजतक।
नगर// नगर कांग्रेस कमेटी नौगांव ने नगरपालिका नौगांव में व्याप्त अव्यवस्थाओं और कर्मचारियों के लापरवाही पूर्ण रवैए को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी की निष्क्रिय कार्यशैली को जमकर कोसा साथ ही ज्ञापन के माध्यम से नगर में फैली अव्यवस्थाओं सफाई, रोशनी, कचरा वाहन, दमकल वाहन, शव वाहन, पानी टैंकर को दुरुस्त करवाने की मांग उठाई है। बता दें बीती रात नगरपालिका के रहवासी क्षेत्र में आगजनी हुई थी और नगरपालिका का दमकल वाहन खराब होने की वजह से लोगो को भारी नुकसान उठाना पड़ा जिससे गुस्साए नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी और कर्मचारियों के लापरवाही पूर्ण रवैए का विरोध जताया और अव्यवस्थाओं से निजात दिलाने प्रशासन से गुहार लगाई।

More Stories
मुजफ्फरनगर24अक्टूबर25*पिता ने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी, बहु भी घायल।
प्रतापगढ़24अक्टूबर25*प्रतापगढ़ जिले में प्राइवेट अस्पतालों की भरमार,मरीजों को लूटने का बना अड्डा
लखीमपुर खीरी24अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी दिनभर की खबरें (24 अक्टूबर)