चित्रकूट29जनवरी2023*चित्रकूट पुलिस का सामने आया मानवीय चेहरा।
*चित्रकूट पुलिस रात्रि में साधन न मिलने की सूचना पर थाना रैपुरा पुलिस टीम ने महिला को उसके घर तक छोड़ा*
*अपने घर पहुंच महिला के चेहरे पर लौटी मुस्कान*
संजय मिश्रा यूपी आज तक ब्यूरो चीफ चित्रकूट
चित्रकूट दिनांक 28.01.2023 को रात्रि समय करीब 08.30 बजे पूजा पत्नी लवकुश निवासी सिकरिया थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट द्वारा थाना प्रभारी रैपुरा को फोन कर बताया कि वह प्रयागराज दवाई लेने गई थी लौटने में देरी होने के कारण भौॆरी थाना रैपुरा से उसके घर के लिए साधन नही मिल पा रहा है तथा वह अकेली है । इस सूचना पर प्रभारी थाना रैपुरा/वरि0उ0नि0 शैलेन्द्रचन्द्र पाण्डेय द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए तत्काल आरक्षी सत्येंद्र कुमार, आरक्षी तिलक राज, महिला आरक्षी आरती वर्मा को सरकारी वाहन भेजकर महिला श्रीमती पूजा को सकुशल उसके घर ग्राम सिकरिया सकुशल सुरक्षित पहुंचाया गया । सकुशल अपने घर पहुंच महिला एवं उसके परिजनों द्वारा पुलिस टीम को धन्यवाद दिया ।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने लक्ष्मण मेला मैदान पर गोमती के तट पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर प्रार्थना की।
अयोध्या27अक्टूबर25*25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित अयोध्या दौरे को लेकर तैयारियों में तेजी आई।
दिल्ली27अक्टूबर25* चुनाव आयोग ने SIR को लेकर बड़ा एलान किया है