April 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट28मार्च*हत्या की फर्जी घटना का खुलासा करते हुए 25000/- रूपये के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

चित्रकूट28मार्च*हत्या की फर्जी घटना का खुलासा करते हुए 25000/- रूपये के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

चित्रकूट28मार्च*हत्या की फर्जी घटना का खुलासा करते हुए 25000/- रूपये के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

*युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त की हत्या की फर्जी घटना का खुलासा करते हुए 25000/- रूपये के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया*

संजय मिश्रा यूपी आज तक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट

*चित्रकूट पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर शीतला प्रसाद पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर श्री भास्कर मिश्र के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी गनीवा तथा उनकी टीम द्वारा युवती को बहला फुसलाकर ले जाकर बंधक बनाकर दुष्कर्म के आरोपी की हत्या की फर्जी घटना का खुलासा करते हुए दुष्कर्म के 25000 रूपये के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।*
उल्लेखनीय है कि ग्राम गौहानी कलां निवासी एक युवक द्वारा थाना राजापुर में उसकी बहू को बहला फुसलाकर ले जाकर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में थाना राजापुर में मु0अ0सं0 179/2022 धारा 376/328/344/498/406 भादवि0 बनाम 1. अभियुक्त राजबहादुर पुत्र रामऔतार 2. उदयभान पुत्र रामऔतार निवासीगण कछिया पुरवा मजरा हरदौली थाना राजापुर जनपद चित्रकूट के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया था । अभियुक्त राजबहादुर उपरोक्त घटना के दिनाँक- 20.07.2022 से लगातार फरार चल रहा था जिसके विरूद्ध मा0 न्यायालय से गिरफ्तारी का वारण्ट जारी किया गया था । अभियुक्त राजबहादुर उपरोक्त द्वारा अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने परिजनों के माध्यम से थाना राजापुर में अपनी झूठी हत्या के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 233/2022 धारा 147/302/201 भादवि व 3(2)5 एससी /एसटी एक्ट 01. पप्पू उर्फ राज बहादुर पुत्र माता बदल 2 शकुन्तला पत्नी स्व0 माता बदल नि0गण कछियापुरवा मजरा हरदौली थाना राजापुर 3. सुकुरुवा पुत्र चुनकाई 4. छोटा उर्फ हनुमान पुत्र सुकुरुवा निवासीगण गौहानी थाना राजापुर जिला चित्रकूट 5. कैलाश उर्फ कल्लू पुत्र बाबूलाल पटेल निवासी अनीपुर थाना राजापुर जिला चित्रकूट 6.राजा पुत्र रामदेव निवासी अर्जुनपुर थाना राजापुर जिला चित्रकूट पंजीकृत कराया गया था । अभियुक्त राजबहादुर के पिता ने घटना में आरोप लगाया था कि उपरोक्त 06 लोगो ने मेरे बेटे को बुलाकर शराब पिलायी उसकी मारपीट कर हत्या कर दी तथा शव को गायब कर दिया । उपरोक्त के सम्बन्ध में मुकदमा लिखवाकर प्रकरण को अत्यन्त गम्भीर एवं संवेंदनशील बना दिया गया था । इस प्रकरण की विवेचना क्षेत्राधिकारी राजापुर द्वारा की जा रही है ।
पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा उपरोक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर एवं चौकी प्रभारी गनीवा को गहनतापूर्वक जांचकर उपरोक्त मुकदमों के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे । अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी गनीवा एवं उनकी टीम द्वारा युवती को बहला फुसलाकर ले जाकर बंधक बनाकर दुष्कर्म के वाँछित अभियुक्त की हत्या की फर्जी घटना का खुलासा करते हुए 25000/- रूपये के इनामिया अभियुक्त राजबहादुर पुत्र रामऔतार निवासी कछिया पुरवा मजरा हरदौली थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार करते हुए घटना का सफल अनावरण किया गया ।
उपरोक्त गम्भीर आरोप लगाकर अभियुक्त राजबहादुर की मृत्यु की फर्जी सूचना देने वाले शिकायतकर्ता व उसके पक्ष में बयान देने वाले साक्षियों के विरूद्ध उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जाएगा ।

About The Author

Taza Khabar