June 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट28नवम्बर2022*नारी के पहनावे पर अमर्यादित बयान देने के विरोध में बाबा रामदेव का पुतला दहन।

चित्रकूट28नवम्बर2022*नारी के पहनावे पर अमर्यादित बयान देने के विरोध में बाबा रामदेव का पुतला दहन।

चित्रकूट28नवम्बर2022*नारी के पहनावे पर अमर्यादित बयान देने के विरोध में बाबा रामदेव का पुतला दहन।

नारी के पहनावे पर बाबा रामदेव का पुतला दहन गोविन्द आश्रम बिनारेश्वर महादेव के आगे चित्रकूट के पास पुतला दहनकर विरोध प्रकट किया क्योंकि बाबा रामदेव ने महाराष्ट्र में कहा था कि नारी साडी पेहेन है तो भी अच्छा नारी वस्त्र न पहने तब भी अच्छा यह कहना बाबा रामदेव योग गुरु का उचित नहीं है उन्होंने देश की नारी का अपमान किया है यह कहना गलत है किसी की भी मां और बहन भी हो सकती है और एक कहावत है कि के जननी तू भक्तजन या दाता या शूर नहीं तो जननी बांझ रहे है मति गवावे नूर मां के गर्भ से प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया भगत सिंह राजगुरु सुखदेव सुभाष चंद्र बोस भगत सिंह राजगुरु सुखदेव लाला लाजपत राय मदन मोहन मालवीय लक्ष्मी झाँसी की रानी अवंतीबाई न मालूम हज़ारों ने हमारे देश में पैदा हुए होंगे लेकिन आज एक आम नारी का अपमान आम देश का नागरिक सहन नहीं कर सकता है हमें तो ऐसा लगता है कि आजकल में पूंजी मालिन हो चुकी है जैसे सांप पर काचली उसी प्रकार बाबा रामदेव की भी आंखों पर पट्टी बंध चुकी है जैसे उसे कोई नजर नहीं आता है और तुलसीदास जी ने भी कहा कि प्रवक्ता पाए काहे मद नाही सबे न चावत राम गुसाईं हैं तो ऐसा लगता है कि इनकी बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है इनको देश के सामने माफी मांगनी चाहिए नहीं तो हम जगह-जगह मथुरा जनपद में पुतला दहन करेंगे और पुलिस थाने जाकर के इनकी गिरफ्तारी की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग करते हैं

वाइट तारा चंद्र गोस्वामी

रिपोर्टर. ः रामजी पोरवाल

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.