चित्रकूट23अक्टूबर23*थाना पहाड़ी पुलिस ने 01 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया*
चित्रकूट से संजय मिश्रा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज तक
चित्रकूट पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी श्यामप्रताप पटेल के मार्गदर्शन मे उ0नि0 विपिन कुमार मिश्रा तथा उनके हमराही द्वारा मु0नं0 51/2019 धारा 135 विद्युत अधिनियम के वारण्टी अभियुक्त सहराम पुत्र रामप्रकाश साहू निवासी सांईपुर थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
More Stories
अयोध्या31जुलाई25*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली से दूसरी बड़ी खबर*
गोरखपुर31जुलाई25*पुलिस विभाग की प्रताड़ना से पीड़ित 600 ट्रेनी महिला सिपाही रोती पहुंची सड़क पर*
पूर्णिया बिहार30जुलाई25* पूर्णिया पुलिस की कामयाबी शबाब पर,पुलिस अधीक्षक का संकल्प धीरे-धीरे मंजिले आम पर ,