चित्रकूट21अक्टूबर23*ओवरलोडिंग एवं अवैध खनन करने वाले हों सावधान।
संजय मिश्रा यूपी आज तक ब्यूरो चित्रकूट
चित्रकूट। चित्रकूट जिलाधिकारी अभिषेक आनंद के निर्देशानुसार दिनांक 18.10.2023 से दिनांक 21.10.2023 की सुबह तक जनपद के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग के दौरान खनिज विभाग, चित्रकूट द्वारा 05 वाहन थाना-बरगढ, फायर स्टेशन पुलिस लाइन खोह में 03 वाहन, थाना – राजापुर में 08 वाहन, थाना- रैपुरा में 02 वाहनों को निरूद्ध करते हुये पुलिस की अभिरक्षा में दिया गया है। इसके अतिरिक्त 04 वाहनों पर ऑनलाइन नोटिस जारी की गयी है। इस प्रकार उक्त वाहनों से रायल्टी, खनिज मूल्य व अर्थदण्ड के रूप में धनराशि रू0 13,67,740.00 की राजस्व वसूली की जायेगी। मानक से अधिक उपखनिज लोड कराने वाले क्रेशरो से रू0 25,000.00 की वसूली अलग से की जायेगी। जनपद में अवैध खनन / परिवहन पर नियंत्रण रखने हेतु लगातार प्रवर्तन कार्य किया जा रहा है। यदि कोई व्यक्ति भविष्य में अवैध खनन / परिवहन करते पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी ।
More Stories
हरदोई30जुलाई25*थाने के बाहर गुमटियों पर नहीं लिखे जायेगें फरियादियों के प्रार्थना पत्र: एसपी`
कानपुर नगर30जुलाई25*थाना ककवन पुलिस के हाथ लगी सफलता
कानपुर देहात30जुलाई25*बेटे जीवित लेखपाल ने मृतक के भतीजो के नाम कर दी ढाई बीघे जमीन