चित्रकूट18मई2023*यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा ऑटो चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया*
संजय मिश्रा यूपी आज तक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
चित्रकूट पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट श्रीमती वृन्दा शुक्ला के कुशल निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुदृण बनाये जाने हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में क्षेत्राधिकारी यातायात श्रीमती निष्ठा उपाध्याय के मार्गदर्शन में आज दिनाँक 18.05.2023 को प्रभारी यातायात मनोज कुमार तथा परिवहन विभाग द्वारा ऑटो टेंपो स्टैंड रेलवे स्टेशन कर्वी पर जाकर सभी ऑटो रिक्शा चालकों के साथ मीटिंग कर उन्हें यातायात नियमों के सम्बन्ध मे जागरुक किया गया । इस दौरान यातायात प्रभारी द्वारा बताया गया कि ऑटो में ओवरलोड ना सवारी बैठायें, नो पार्किंग में ऑटो ना खड़ा करें । वाहन चलाते समय हमेश यातायात नियमों का पालन करें गलत साईड पर वाहन न चलायें, तेज गति से वाहन न चलायें, किसी भी सवारी से गलत किराया न लिया जाये तथा किसी भी यात्री से अभद्रता न करें ।
More Stories
लखनऊ06जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ06जुलाई25*डॉ. मुखर्जी जी की पावन स्मृतियों को नमन*योगी आदित्यनाथ*
अलीपुर06जुलाई25* गांव में बिजली विभाग की लापवाही बिजली की चपेट में आने से गोवंश की मौत