चित्रकूट18नवम्बर24*व्यापारी की 13 साल की बेटी को चाकुओं से गोदकर मार डाला, लूट के लिए घर में घुसे बदमाश*
चित्रकूट। गल्ला व्यापारी के घर में घुसकर बदमाशों ने उनकी 13 साल की बेटी की हत्या कर दी बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर वारदात को अंजाम दिया किशोरी आठवीं की पढ़ती थी लूट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना शुक्रवार शाम 5 बजे की है। चित्रकूट के कर्वी कोतवाली क्षेत्र के नई दुनिया मोहल्ले में गल्ला व्यापारी शिव नरेश के घर में शुक्रवार की शाम को अज्ञात बदमाश घुस गए बदमाशों ने घर में अकेली मौजूद उसकी 13 वर्षीय नाबालिक बेटी मुस्कान की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी इसके बाद फरार हो गए किशोरी को शाम को ट्यूशन पढ़ने जाना था काफी देर तक घर का दरवाजा न खुलने पर रिश्तेदारों ने परिवार को लोगों को इसकी जानकारी दी कुछ ही देर में परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए घर में बेड रूम से सटे स्टोर रूम में मुस्कान का शव देखकर उनके होश उड़ गए।
सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना लूटपाट के इरादे से की गई प्रतीत होती है। संभवतः मुस्कान ने बदमाशों को पहचान लिया होगा इसके चलते उसकी हत्या कर दी गई फील्ड यूनिट, फॉरेंसिक टीम, साइबर सर्विलेंस, और थाना कर्वी की पूरी टीम जांच में जुटी है।
वहीं परिजन गहरे सदमे में हैं परिवार के लोगों ने सीधे तौर पर किसी पर शक नहीं जताया है पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस जघन्य हत्या का पर्दाफाश किया जाएगा इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
More Stories
पूर्णिया28नवम्बर24*वाहन चेकिंग के दौरान एक अपाचे मोटरसाइकिल सवार20लीटर विदेशी मदिरा सहित गिरफ्तार।
सहारनपुर24नवम्बर24*थाना जनकपुरी,थाना मिर्जापुर, थाना सदर बाजार एवम थाना गंगौह प्रभारियों को मिली जबरदस्त सफलता*
अलीगढ़21नवम्बर24*एडवोकेट शिवानी जैन का सह लेखिका के रूप में भारतीय उच्च शिक्षा में प्रौद्योगिकी का प्रभाव पर अध्याय प्रकाशित