चित्रकूट07जुलाई23*कोषाधिकारी सहित समस्त स्टाफ बधाई के पात्र, डीएम अभिषेक आनंद
यूपी आज तक न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
चित्रकूट। महालेखाकर उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा शासकीय कार्य निष्पादन में सर्वश्रेष्ठ स्थान पाकर जिला कोषागार चित्रकूट को यूपी में पहली रैंक प्रदान किया है। इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद,अपर जिलाधिकारी केबी सिंह ने वरिष्ठ कोषाधिकारी शैलेश कुमार समेत सभी स्टाफ को बधाई दी है। चित्रकूट कोषागार में तैनात सहायक लेखाकार संदीप कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य कर्मचारियों को उनकी कार्यशैली,् दक्षता , कार्य व्यवहार योग्यता को भी सहभागी मानते हुए वरिष्ठ जिला कोषाधिकारी शैलेष कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। इस उपलब्धि पर नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी के सभासद शंकर यादव ने संदीप श्रीवास्तव को बहुत-बहुत बधाई दी है कहा कि अब सभी लेखा कर्मचारी और दोगुने उत्साह से कार्य निष्पादन के लिए स्व-प्रेरित होंगे, अन्य कर्मचारियों व सहयोगियों को भी उनसे प्रेरणा मिलेगी।
More Stories
*मुंबई 07अगस्त25*से प्रतापगढ़ निवासी युवक की STF द्वारा गुप्त गिरफ्तारी, परिवार ने जताई फर्जी एनकाउंटर की आशंका*
हिमाचल07अगस्त25*बहु मौसम संबंधी चेतावनी मुख्यबिंदु
*कानपुर07अगस्त25*पनकी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता