October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट05मार्च*जनपद में घरौनी अधिकार मिलने की बात सुन गांव कस्बों के निवासियों में दौड़ी खुशी की लहर।

चित्रकूट05मार्च*जनपद में घरौनी अधिकार मिलने की बात सुन गांव कस्बों के निवासियों में दौड़ी खुशी की लहर।

चित्रकूट05मार्च*जनपद में घरौनी अधिकार मिलने की बात सुन गांव कस्बों के निवासियों में दौड़ी खुशी की लहर।

संजय मिश्रा यूपी आज तक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट

चित्रकूट जनपद चित्रकूट के गांव मजरों में वर्षों से रह रहे निवासियों को अपने पुश्तैनी घर पर पीढ़ी दर पीढ़ी परिवार के लोगों द्वारा निवास किया जा रहा हैं लेकिन किसी भी परिवार के पास अपने घर का कोई ठोस साबुत या रजिस्टर्ड कागजात मैं नाम दर्ज नहीं था जिससे अधिकतर परिवारों मैं हमेशा विवाद की स्थिति बनी रहती है इतना ही नहीं परिवार एवं गांव देहातो में दबंग व्यक्तियों की मनमानी भी चलती थी लेकिन घरौनी अधिकार के तहत अब गांव मजरो के निवासियों को राहत की सांस मिलेगी चित्रकूट के पहाड़ी ब्लॉक के नांदी ग्राम पंचायत के निवासियों का घरौनी का सर्वे लगभग पूर्ण हो चुका है चकबंदी लेखपाल अमित सिंह द्वारा बताया गया कि नांदी ग्राम पंचायत में 425 घरों का सर्वे हो चुका है और अब प्रत्येक व्यक्ति के आधार कार्ड प्राप्त कर प्रपत्र पांच की तैयारी कर फीडिंग का कार्य युद्ध स्तर से किया जा रहा है कुछ लोगों के आधार कार्ड रह गए थे जिन्हें मुनादी करा कर ग्राम सचिवालय नांदी में आज दिनांक 5 फरवरी 2023 को लिए जा रहे हैं लोगों में अपने अपने घरों के घरौनी कागजात मिलने की खुशी चेहरे मैं झलक रही हैं इस कार्य पर प्रधान पति मेहरबान प्रताप पूर्व प्रधान जगतपाल प्रजापति ग्राम सदस्य नवल दीक्षित चंद्रप्रकाश द्विवेदी एडवोकेट विजय बहादुर श्रीवास्तव सहित गांव के तमाम लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।

Taza Khabar