May 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट05जून2023*ग्राम पंचायत नोनार में विकास कार्यों के नाम पर हुई जमकर लीपापोती*

चित्रकूट05जून2023*ग्राम पंचायत नोनार में विकास कार्यों के नाम पर हुई जमकर लीपापोती*

चित्रकूट05जून2023*ग्राम पंचायत नोनार में विकास कार्यों के नाम पर हुई जमकर लीपापोती*

*ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से हुआ लाखों रुपए का बंदरबाट*

*चित्रकूट-* पहाड़ी विकास खण्ड की ग्राम पंचायत नोनार में ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से विकास कार्यों के नाम पर जमकर लीपापोती की गई है जिसमें मानक विहीन कार्य कराकर सरकारी धन का मनमाने तरीके से बंदरबाट किया गया है
ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना से कराए गए गौशाला निर्माण व इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण कार्य व जंगल सफ़ाई के नाम पर व मेडबंदी व समतलीकरण के नाम पर जमकर फर्जीवाड़ा किया गया है l

ग्राम पंचायत नोनार में पंद्रहवें वित्त आयोग की धनराशि में बड़ा खेल खेला गया है जिसमें डब्ल्यू बी एम रोड़ के ऊपर इंटरलॉकिंग खडंजा निर्माण कार्य कराया गया है व नाली निर्माण में भी घोर धांधली की गई है जबकि नाली निर्माण पहले से ही था लेकिन कुछ ईंटे जोड़कर पूरी नई नाली निर्माण कार्य का पैसा निकाला गया है l

ग्राम पंचायत नोनार में जगत पाल के घर से गिरधारी लाल के घर तक हुए इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण कार्य व गिरधारी लाल के घर से लल्लू के घर तक कराए गए इंटरलॉकिंग खड़ंजा व नाली निर्माण कार्य में सरकारी धन का मनमाने तरीके से बंदरबाट किया गया है इस इंटरलॉकिंग खड़ंजा का निर्माण डब्ल्यू बी एम रोड़ के ऊपर कराया गया है जिसमें जमकर सामग्री चोरी की गई है वहीं नाली का निर्माण पूर्व से ही था लेकिन नई नाली निर्माण कार्य का भुगतान किया गया है जबकि डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण कार्य के दौरान ही साइड वाल व नाली निर्माण कार्य कराया गया था लेकिन ग्राम प्रधान व सचिव ने नव निर्माण कार्य दिखाकर भुगतान कर लिया है l

वहीं ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय खुमानी पुरवा में शौचालय निर्माण में घोर अनियमिततायें की गई है व टाइल्स निर्माण कार्य आदि में घोर धांधली की गई है l

ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य में घोर धांधली करते हुए कार्य कराया गया है जिसके कारण सामुदायिक शौचालय की दीवारों में दरारें आ गई है लेकिन हाई प्रोफाइल पेंटिंग कार्य कराकर निर्माण कार्य की हकीक़त छिपाने का कार्य किया गया है l

ग्राम पंचायत नोनार में मनरेगा योजना से कराए गए कमलेश के घर से गुलखू के घर तक इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण कार्य, कल्लू के घर से कमलेश के घर तक इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण कार्य, गौशाला में टीन शेड, चरही व इंटरलाकिंग खड़ंजा निर्माण कार्य व गौशाला में लेवलिंग व जंगल सफाई कार्य के नाम पर खूब धांधली की गई है l

वहीं नेवतिया तालाब में खुदाई कार्य व सिल्ट सफाई के नाम पर खूब फर्जीवाड़ा किया गया है वहीं बाबा तालाब में खुदाई कार्य के नाम पर सरकारी धन का ख़ूब बंदरबाट किया गया है l

वहीं वित्त आयोग की धनराशि से डब्ल्यू बी एम रोड़ के ऊपर इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण कार्य व नाली निर्माण कार्य कराया गया है जबकि इस डब्ल्यू बी एम रोड़ के दोनो तरफ पूर्व में नाली हुआ था लेकिन सरकारी धन को ठिकाने लगाने के लिए पुरानी नाली को नया निर्माण कार्य दिखाकर सरकारी धन का गबन किया गया है l

सबसे बडी सोचने वाली बात यह है कि एक तरफ़ जहां सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान व सचिव की मनमानी के चलते सरकारी धन का मनमाने तरीके से बंदरबाट किया जा रहा है l

अब देखना यह है कि ज़िला प्रशासन मामले को संज्ञान में लेते हुए ग्राम पंचायत नोनार। में मनरेगा योजना व वित्त आयोग की धनराशि से कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने का काम करेगा या फ़िर ग्राम प्रधान व सचिव अपनी मनमानी करते हुए ऐसे ही सरकारी धन को ठिकाने लगाने का काम करते रहेंगे यह एक बड़ा सवाल है

About The Author