September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट 19 मार्च *आरबीआई संस्था द्वारा जारी किए गए नए दिशा निर्देश।

चित्रकूट 19 मार्च *आरबीआई संस्था द्वारा जारी किए गए नए दिशा निर्देश।

चित्रकूट 19 मार्च *आरबीआई संस्था द्वारा जारी किए गए नए दिशा निर्देश।

संजय मिश्रा यूपी आज तक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट

*चित्रकूट -* कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट संस्था द्वारा अपनी सदस्याओं को वित्तीय जागरूकता तथा उनके हितों को ध्यान में रखते हुआ RBI द्वारा जारी नए दिशा-निर्देश के बारे में जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन राधा कृष्ण उत्सव भवन कर्वी मे किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर.पी. गौड उपनिरीक्षक कर्वी द्वारा मां सरस्वती प्रतिमा मे माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए कहा कैशपाॅर का कार्य बहुत सराहनीय है। क्योंकि गरीबो की सहायता करना अच्छा काम है। बडे लोगो की हर व्यक्ति संस्थान मदद करता है। साथ ही सदस्याओं को जागरुक किया और साथ ही साथ कैशपॉर के डीएमडी अजय शंकर मिश्रा, सीआरओ दिनेश कुमार वर्मा, आनन्द नारायण सिंह, डीडीओ अमरेंद्र सिंह, जेडआरओ राजकुमार ने कार्यक्रम मे आये हुए सभी लोगों कैशपाॅर माइक्रो क्रेडिट संस्थान की विभिन्न प्रकार की जानकारी देते कहा कि कैशपॉर हमेशा से ही गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली सदस्याओं को वित्तीय सहायता साथ स्वास्थ्य एवं शिक्षा की सुविधाएँ भी प्रदान करती है। जिससे सदस्याओं की आर्थिक स्थिति को सुधारने के साथ-साथ वह अपने परिवार की बीमारी और बच्चो के शिक्षा पर ध्यान दे सकें और अपने जीवनस्तर को ऊपर उठा सकें। कैशपॉर प्रति वर्ष ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करता है। और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम संस्थान द्वारा आयोजित किये जाते है। जिससे सभी को संस्थान से सम्बन्धित जानकारी मिल सके। इस कार्यक्रम मे आरएम अरुण कुमार दुबे, डीआरएम महफूज़ आलम, सीएचआईबी राजेश कुमार यादव, एआरओ ब्रह्मदेव, बीएम अर्जुन प्रसाद भारती, एचईएसएम राहुल पांडेय, प्रदुमन, अरविंद शैल कुमारी, संगीता देवी, सोनू यादव, हरिंदर, कृष्णा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट ने इस आयोजन में सभी सदस्याओं के जलपान और आने-जाने का भी व्यवस्था किया था।

Taza Khabar