चित्रकूट 14 अप्रैल*पाठा के मानिकपुर ब्लॉक में 20 कम्पोजिट विद्यालय को इब्तिदा संस्था करेगी स्मार्ट क्लास*
*पाठा के विद्यालय को “स्मार्टनेस क्लास” करेगी इब्तिदा संस्था*
संजय मिश्रा यूपी आज तक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
चित्रकूट। इब्तिदा संस्था ने चित्रकूट के मानिकपुर ब्लॉक में 20 ग्रामों में “स्मार्ट क्लास रूम” के लिए कंपोजिट राजकीय विधालयो का सर्वे कर उन्हे चिन्हित किया गया , जिसमे समुदाय से कंट्रीब्यूशन के तौर पर 10 % सहयोग धनराशि संबंधित प्रधान या स्कूल प्रबंधन के द्वारा दी जाएगी शेष धनराशि को संस्था अपने बजट से पूर्ण करेंगी इस प्रकार इब्तिदा
संस्था मानिकपुर ब्लाक ने कम्पोजिट विद्यालयों को डिजिटल बनाने में एक महत्वपूर्ण योगदान कर रही है । इस क्रम में इब्तिदा के मंगल राम ने बताया कि साथी प्रोजेक्ट के माध्यम से हम लालापुर, एेलहा, रानीपुर ,आदर्श इंटर कॉलेज मानिकपुर में उनकी सहयोग धनराशि जमा करा ली गई है जिसका खर्च एल आई सी के साथी प्रोजेक्ट के माध्यम से किया जाना है |
इसी के साथ-साथ इब्तिदा संस्था ने सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए ,उन्हें मिलने वाले लाभ एवं उसमें आ रही अड़चनों के बारे में विस्तार से ग्रामीणों से चर्चा में बताया जिसके अंतर्गत चंद्रामारा ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को पेंशन के विषय में अड़चनें आ रही थी इसी प्रकार कोल बस्ती में भी बैठक कर संस्था ने अपनी जानकारी देते हुए विस्तार से ग्रामीणों से बात की जिसमें कार्यकर्ता संजय कुमार बहन श्रीमती सुमित्रा एवं मुकेश कुमार शामिल रहे |

More Stories
हमीरपुर30अक्टूबर25*जाम के झाम से परेशान हुआ ग्रामीण क्षेत्र सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे ओवरलोड ट्रक कर रहे ग्रामीण मार्गो को जर्जर*
ऋषिकेश30अक्टूबर25*सोशल मीडिया में इंफ्लुएंसर तनु रावत के डांस वीडियो पर विवाद खड़ा हो गया है।
प्रयागराज30अक्टूबर25*…..हाईकोर्ट न्यूज अपडेट:*