चित्रकूट 04 जुलाई* मगरहाई पचपुरवा का कंपोजिट विद्यालय होगा स्मार्ट क्लास से लैस।
संवाददाता – चित्रकूट से व्यूरो चीफ़ संजय मिश्रा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपी आज़तक
चित्रकूट 04 जुलाई* मगरहाई पचपुरवा का कंपोजिट विद्यालय होगा स्मार्ट क्लास से लैस। इब्तिदा संस्था मानिकपुर ब्लाक के किसानों को खरीफ फसल के लिए करेगी जागरूक जनपद के ब्लाक मानिकपुर में इब्तिदा संस्था अपने स्मार्ट क्लास कार्य के तहत मगरहाई के पचपुरवा के कंपोजिट विद्यालय में शिक्षा को एडवांस बनाने के तहत विद्यालय कक्ष को स्मार्ट क्लास कर बच्चों को उपयोगी एवं कारगर जिज्ञासा पूर्ण शिक्षा बनाने के साथ-साथ बहु उपयोगी माध्यम से बालक बालिकाओं के समग्र विकास के लिए कर रही प्रयास।
आज मगर हाई के कम अपोजिट विद्यालय में स्मार्ट क्लास अंशदान के संदर्भ में एसएमसी एवं समुदाय के साथ की गई बैठक |
बैठक में ग्राम प्रधान एसएमसी अध्यक्ष एसएमसी सदस्य व पूर्व प्रधान के साथ विद्यालय के शिक्षक एवं समुदाय के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जिसमें समुदाय एवं एसएमसी के साथ ग्राम प्रधान व टीचरों ने संस्था के प्रयासों को सराहा एवं अंशदान को प्रभावी एवं जन जन तक पहुंचा कर इस बहु उपयोगी एवं आवश्यक शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे .इब्तिदा संस्था के प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की।
इस बैठक में विद्यालय के हेड मास्टर पुष्पराज सहायिका दीपा देवी सहायक अध्यापक सुरेंद्र कुमार सिंह शिक्षक केदारनाथ आंगनवाडी रेखा देवी के साथ संस्कृत द संस्था के कार्यकर्ता सुमित्रा देवी संजय कुमार एवं मुकेश कुमार उपस्थित रहे |

More Stories
अयोध्या25अक्टूबर25*महिला पुलिस टीम ने मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं एंव महिलाओं किया जागरूक
J&K25 October 25*Congratulations Tajinder Kour On Promoted As An Head Constable
लखीमपुर खीरी25अक्टूबर25*भाजपा संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह ने जिला कार्यालय में संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की