चित्रकूट 03 अप्रैल* 02 अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 03 मोटरसाइकिल बरामद।
संवाददाता – संजय मिश्रा यूपी आजतक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ़ चित्रकूट।
चित्रकूट 03 अप्रैल* चित्रकूट पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर शीतला प्रसाद पाण्डेय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सरधुवा प्रवीण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना सरधुवा पुलिस ने अन्तर्जनपदीय 02 वाहन चोरों को चोरी की 03 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया ।
आज दिनाँक 03.04.2023 की रात्रि में थाना सरधुवा में नियुक्त उ0नि0 श्री शिवमणि मिश्रा तथा उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सुरसेन चौराहा से औदहा जाने वाली सडक पर चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त अनुराज कुमार गुप्ता उर्फ मुनीम पुत्र स्व0 राजकुमार गुप्ता निवासी मोदीनगर शंकरगढ़ थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज तथा विजय कुमार तिवारी पुत्र माताबदल तिवारी निवासी ग्राम अरछा बरेठी थाना सरधुवा जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से बरामदशुदा मोटरसाइकिल पैशन प्रो बिना नं0 जिसका चेचिस नम्बर MBLHA10EWBHE15680 के कागजात तलब किये गये तो नही दिखा सका । अनुराज गुप्ता से कड़ाई से पूंछताछ में बताया कि यह मोटरसाइकिल हमारी नही है इस मोटरसाइकिल को मैने शंकरगढ़ से चुराया था और दो मोटर साइकिलों को मैने अलग -2 स्थानों से चुरा कर आगे ग्राम बरद्वारा माइनर रोड पर दाहिनी तरफ के बगीचे में छुपा कर रखा है । उन्ही मोटर साइकिलों को बेंचवाने हेतु विजय कुमार तिवारी को साथ लेकर वहीं पर उन्ही मोटरसाइकिलों को दिखाने हेतु जा रहा था । गिरफ्तारशुदा दोनो व्यक्तियों को मय बरामद शुदा मोटरसाइकिल को साथ लेकर बरद्वारा माइनर रोड पर दाहिनी तरफ के बगीचे में बने कुऐ से पास झाडी में से जिसे गेहूं के पुवाल व घास से छिपाया था । 02 अदद मोटर साइकिल निकालकर झाडियों से बाहर किया जिसमें से एक मो0सा0 हीरो पैशन प्रो नीली –काली बिना नम्बर जिसका चेचिस नम्बर MBLHAR184JHC18683 तथा दूसरी मोटर साइकिल डिस्कवर ग्रे- काला रंग चेचिस नं0 MD2A15BZ6DR065646 है । दूसरे पकडे गये व्यक्ति विजय कुमार तिवारी से पूंछताछ करने पर बताया कि मुनीम ने मुझसे इन चोरी की गाडी बेंचवाने के लिए कह रहा था, मै मुनीम के साथ इन्ही गाडियों को देखने आ रहा था ।
चोरी की मोटरसाइकिल बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सरधुवा में मु0अ0सं0 32/23 धारा 41/411/413 भादवि पंजीकृत किया गया ।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।