October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्तौड़03मई23*चित्तौड़ में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन का कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

चित्तौड़03मई23*चित्तौड़ में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन का कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

चित्तौड़03मई23*चित्तौड़ में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन का कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत।

चित्तौड़ से ब्रजेश पाठक की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।

चित्तौड़ में ही काजी पीर रहमतुल्लाह अलेह के उर्स में शामिल हूये। उर्स में चादर शरीफ पेश कर देश में अमन चैन के साथ 2024 मे दिल्ली में कांग्रेस सरकार बने और 2023 में राजस्थान में पुनः कांग्रेस की सरकार बने इसके लिए दुआ की।
आबिद कागज़ी
————————————
1 मई को अपने एक दिवसीय निजी दौरे पर चित्तौड़ जिले के दौरे के उपरांत राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग nsui युथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया और चित्तौड़ में चल रहे काजी पीर रहमतुल्ला अलेह के उर्स में शामिल होने का मौका मिला उर्स में चादर शरीफ पेश कर देश में अमन चैन की दुआ के मांगी साथ ही 2024 में दिल्ली में कांग्रेस सरकार बने उस के लिये और राजस्थान में 2023 में पुनः कांग्रेस की सरकार बने इसके लिए दुआ की इस अवसर पर
काजी पीर दरगाह कमेटी के सदर हाजी सैय्यद दौलत अली साहब व कन्वीनर सैय्यद अमानत अली ने दस्तार बंदी कर व माला पहना कर इस्तकबाल किया। चित्तौड़ पहुंचने पर शहर काजी चित्तौड़ ने जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चित्तौड़ के जिलाध्यक्ष इम्तियाज लुहार ने अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारी अकरम अली ने जहाजपुर के अब्बासी समाज के चेयरमैन रशीद अब्बासी आदि ने अपनी-अपनी टीमों के साथ जोरदार स्वागत किया सभी का दिल से शुक्रिया
🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲
आबिद कागज़ी
चेयरमैन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग

Taza Khabar