चंडीगढ़ 18जुलाई25* हिसार के दलित युवक गणेश की मौत का मामला
गणेश के पिता समेत कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मिला
कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी की मौजूदगी में हुई मुलाकात
इस दौरान बवानी खेड़ा के विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि भी मौजूद रहे
*मुख्यमंत्री के साथ हुई बातचीत के बाद परिवार हुआ संतुष्ट*
मुख्यमंत्री से बातचीत में कमेटी की 5 मांगे मानी गई हैं
*इस मामले में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने दी जानकारी*
परिवार और कमेटी की मांग पर इस मामले में एफआईआर दर्ज करने का फैसला हुआ है
पीड़ित परिवार की मांग पर पोस्टमार्टम के लिए बोर्ड के गठन की मांग को भी माना गया — कृष्ण बेदी
परिवार के एक सदस्य को किसी तरह के रोजगार देने की मांग पर भी सहमत बनी है
कृष्ण बेदी ने कहा गणेश का कल सम्मान के साथ अंतिम संस्कार सुबह 10:00 बजे हिसार में किया जाएगा
कांग्रेस मामले में राजनीति कर रही है जबकि उनके सरकार में मिर्चप और गोहाना कांड हुए थे वह उन्हें याद नही
इस मामले गणेश के पिता विक्रम और चाचा ने दिनेश ने भी कहा कि मुख्यमंत्री से मांग के बाद सहमती बन गई है
गणेश का अंतिम संस्कार कल सुबह 10:00 बजे हिसार में किया जाएगा
More Stories
बाँदा28सितम्बर25*अलोना पंप कैनाल परियोजना के पुनरुद्धार का मंत्री ने किया लोकार्पण, किसानों को किया समर्पित
अनूपपुर28सितम्बर25*पत्रकारों के आग्रह पर सांसद द्वारा किए गए फोन का रेलवे बोर्ड ने लिया संज्ञान।
नई दिल्ली28सितम्बर25*आईपीएस 👆रचिता जुयाल का इस्तीफ़ा मंजूर*