गोराडीह भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
गोराडीह भागलपुर बिहार 1/5/24 *शाॅर्ट सर्किट से लगी आग से बोरिंग जला, लाखो की क्षति*
*गोराडीह के सियारगढ़ बहियार में लगी आग से किसान को लाखो की क्षति, मुआवजे की आस*
भागलपुर जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र के सियारगढ़ बहियार में बुधवार को सुबह तेज हवा के कारण शाॅर्ट सर्किट के कारण आग लगने से सियारगढ़ निवासी किसान नरेश मंडल का बोरिंग जल गया साथ ही साथ जिस मकान में बोरिंग था वह मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया एवं मकान में रखे डेलीभरी पाईप, समरसेबुल स्टार्टर बिजली मिटर के साथ अन्य सामग्री भी जलकर राख हो गया । बातचीत के दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज हवा के कारण शाॅर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई,गांव से दस खेत की दुर पे बोरिंग था अन्य किसानो के द्वारा आग लगने की सुचना पे आने के बाद आनन – फानन में आग पर काबू पाया गया , तब तक किसान नरेश मंडल का समरसेबुल जलने से लाखो का नुक़सान हो गया । किसान नरेश मंडल की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है । सरकार से मुआवजे की आस में वे इधर – उधर भटक रहे हैं।

More Stories
रीवा4नवम्बर25*ट्रेन में यात्रा कर रही रीवा की 2 युवतियों को बड़ी मात्रा में शराब के साथ पकड़ा गया*
पूर्णिया बिहार 3* नवंबर 25 कस्बा में माड़ेगा जन सैलाब, कल असदुद्दीन ओवैसी करेंगे सभा को संबोधित
पूर्णिया बिहार3नवंबर25* स्वर्ण समाज का स्वर्णिम संगम, एकता, समरसता और सामाजिक गौरव का भव्य आयोजन