गोरखपुर23जून24*बाल विकास परियोजना के तहत चलने वाले आंगनवाड़ी केंद्रों की दशा अत्यंत ही दैनीय अवस्था में चल रहे हैं।
गोरखपुर के विकासखंड भटहट अंतर्गत बाल विकास परियोजना के तहत चलने वाले आंगनवाड़ी केंद्रों की दशा अत्यंत ही दैनीय अवस्था में चल रहे हैं।
इस ब्लॉक के तहत ग्राम पंचायत बैलों के प्रा० विद्यालय के बगल में चलने वाला आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकत्री के व्यवहार और भ्रष्ट नीतियों के संबंध में इसी ग्राम के अवनीश विश्वकर्मा ने बताया मेरे छोटे बच्चों को बाल पोषाहार विगत नवंबर माह 23 के बाद आज तक नहीं दिया गया।
जबकि 6 वर्ष आयु तक के बच्चों को बाल पोषाहार आंगनबाड़ी केंद्रों से दिए जाने का प्रावधान है।
जिससे कि यह बच्चे कुपोषण से बच सकें। उनका आरोप है, आंगनबाड़ी कार्यकत्री टोला सबहिया निवासी है।
वह पूरा खाद्यान्न ब्लैक मार्केट में निर्यात कर देती है।
जिससे बाल पोषाहार नौनिहाल बच्चों को नहीं मिल पाता।
इस वजह से तमाम बच्चों को कुपोषण के शिकार हो सकते हैं ।
श्री विश्वकर्मा ने बताया इस संबंध में ग्राम प्रधान से शिकायत की गई तो ग्राम प्रधान के भी बातों का कोई असर आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने नहीं दिया, और ऊपर से धमकी भी दिया कि मेरे खिलाफ जो चाहे सो कर दो।
मेरा कुछ बिगड़ने वाला नहीं है ।
मेरे ऊपर बड़े अधिकारियों का हाथ रहता है।

More Stories
लखीमपुर खीरी(4 नवंबर 2025)*लखीमपुर खीरी की दिनभर की प्रमुख खबरें
उन्नाव4नवम्बर25*हम सभी मिलकर गंगा माँ की अविरलता और निर्मलता को बनाए रखने का संकल्प लें-विधायक
प्रतापगढ़4नवम्बर25*प्रतापगढ़ में सपा नेता के बाद भाजपा नेता पर भी पच्चास हजार का ईनाम घोषित*