गोरखपुर06मई25*राजकरण नैयर होंगे गोरखपुर के नए SSP साहब… वर्तमान एसएसपी गौरव ग्रोवर को दी गई अयोध्या की जिम्मेदारी
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार की रात 14 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया। जिनमें गोरखपुर के एसएसपी रहे गौरव ग्रोवर को अब अयोध्या की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह अब अयोध्या में नए कप्तान के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे। गौरव ग्रोवर गोरखपुर में 3 साल तक इस पद पर तैनात रहे यह पहले एसपी हैं, जिन्होंने गोरखपुर में 3 साल का कार्यकाल पूरा किया है। वहीं अयोध्या में तैनात रहे राजकरण नैयर गोरखपुर के नए एसएसपी होंगे।
नैयर 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। यह मूल रूप से हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले हैं। 1987 में जन्में राजकरण ने BE और एमटेक की डिग्री हासिल की है। स्वर्गीय विजय सिंह नैयर की संतान राजकरण तब चर्चा में आए, जब अयोध्या में मिल्कीपुर उपचुनाव के दौरान सपा सहित स्वयं अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा था कि एसएसपी खुद वोटरों की आईडी कार्ड चेक कर रहे हैं। जो असंवैधानिक है। आरोप लगने के बाद से सोशल मीडिया पर राजकरण लगातार चर्चा का केंद्र बने हुए थे।
राजकरण के बारे में एक और बात फेमस है कि उनके कार्य करने का अंदाज बिल्कुल अलग है। इसका एक उदाहरण भी सामने आता है, जब अयोध्या एसएसपी बनाए जाने के पूर्व वर्ष 2020 के दौरान जौनपुर के एसपी थे। तब आम नागरिक के रूप में सिकरारा थाने में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे थे।
उस वक्त वहां मौजूद थानेदार ने उनसे इतने सवाल पूछे कि वह थाना अध्यक्ष की कार्यशैली से नाराज हो गए और जब भेद खुला तो थाना अध्यक्ष के होश उड़ गए थे। उस समय यह घटना समाचार पत्रों में सुर्खियों में थी। बता दें कि गौरव ग्रोवर पिछले 3 साल से गोरखपुर के एसएसपी पद पर तैनात थे।
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*