गोरखपुर 25अप्रैल25 नई नवेली पत्नि सरोज की गला दबाकर व सिर पर हथोड़ा मारकर हत्या कर दी।
मे फेरो के समय 7 जन्म तक साथ निभाने का वचन देने वाले पति सतीश चौहान ने अपनी नई नवेली पत्नि सरोज की गला दबाकर व सिर पर हथोड़ा मारकर हत्या कर दी। रात भर लाश के पास बैठा रहा। सुबह भाई आतिश चौहान पर भी हमला किया। सतीश व सरोज की शादी को अभी 2 माह भी पूरे नहीं हुए थे। सतीश को शक था की उसकी पत्नि का कही और भी अफेयर है। इसी शक मे उसने पत्नि की जान ली। भाई पर हमला क्यों किया? पुलिस इसकी जांच कर रही है।ll
More Stories
दिल्ली25अप्रैल25दिल्ली जामा मस्जिद से उठी आवाज़ आतंकवाद- पाकिस्तान मुर्दाबाद।
नई दिल्ली25अप्रैल25 राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा,
नई दिल्ली25अप्रैल25*भारत ने INS सूरत के बाद किया हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण