May 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गोण्डा5अक्टूबर24*जन्म दिन की बधाई देने जा रहे चार युवकों की बुलेरो कार पेड़ से टकराईं, मौत*

गोण्डा5अक्टूबर24*जन्म दिन की बधाई देने जा रहे चार युवकों की बुलेरो कार पेड़ से टकराईं, मौत*

गोण्डा5अक्टूबर24*जन्म दिन की बधाई देने जा रहे चार युवकों की बुलेरो कार पेड़ से टकराईं, मौत*

गोडा जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र के भटपी में नवजात के जन्म पर बधाई देने जा रहे चार युवक हादसे का शिकार हो गये। तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से टकराई फिर पलट गई। मिली जानकारी मुताबिक रात करीब 11 बजे इटियाथोक खरगूपुर मार्ग पर बेंदुली मोड़ के पास यह हादसा हुआ जिसमें कोतवाली देहात अतंर्गत ठड़क्की-पट्टी दुल्लापुर तरहर निवासी अभिषेक साहू (21), झंझरी के तिवारीबाजार निवासी रामबचन पांडेय (23), दुर्गापुर तरहर कचनापुर के रहने वाले दीपू मिश्र (21) और कोतवाली देहात अंतर्गत कंसापुर निवासी कर्म सिंह (24) गंभीर रूप से घायल हो गए।भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी चारों दोस्तों को गोंडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.