[28/07, 17:15] Pradip Pandey Gonda: *सूचना विभाग गोंडा*
दिनांकः 28 जुलाई, 2022
*?समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम की डीएम ने की समीक्षा*
जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग के द्वारा जनपद में संचालित वृद्ध आश्रम की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में समाज कल्याण विभाग के द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम के संबंध में समीक्षा की गई समीक्षा में जनपद में चल रहे वृद्ध आश्रम में कितने वृद्धजनों का रजिस्ट्रेशन है तथा कितने वृद्धजन निवास कर रहे हैं। इस पर भी चर्चा की गयी। इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर चर्चा करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी को निर्देशित किया गया कि वृद्धाश्रम में निवास कर रहे वृद्धजनों का विशेष ध्यान रखा जाय, तथा इनके खानपान एवं रहन सहन, स्वास्थ्य परीक्षण आदि जैसे व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, सीनियर सिटीजन सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
[28/07, 17:15] Pradip Pandey Gonda: *सूचना विभाग गोंडा*
दिनांक: 28 जुलाई, 2022
*विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 09 नवम्बर को-उप जिला निर्वाचन अधिकारी*
अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। आयोग के निर्देशानुसार विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांकः 09 नवम्बर, 2022 को किया जायेगा।
उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के दिशा-निर्देशों का भलीभांति अध्ययन करते हुये निर्धारित कार्यक्रमानुसार पुनरीक्षण से सम्बन्धित समस्त कार्यवाही निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
[28/07, 17:15] Pradip Pandey Gonda: *सूचना विभाग गोण्डा*
दिनांकः 28 जुलाई,2022
*?जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न*
*?शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें मोहर्रम का त्यौहार*
जिलाधिकारी डा० उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में मोहर्रम का त्यौहार सकुशल एवं शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि दो पर्व एक साथ होने पर सभी धर्मगुरूओं से अपेक्षा की जाती है कि सभी धर्मसमुदाय के लोग आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण को बनायें रखें।
सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जाय। कोई भी आपत्ति जनक पोस्ट करने पर उसके खिलाफ तुरन्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि शहर में साफ-सफाई व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कर लें, ताकि त्यौहार में किसी प्रकार का व्यवधान न आने पाये। इसी प्रकार अधिशाषी अधिकारी विद्युत को भी निर्देशित किया कि जनपद में विद्युत की सप्लाई त्यौहार के दिन बहुत ही ध्यान से करें। इसमें सर्वसमाज की सहभागिता होनी जरूरी है। सभी स्वस्थ्य मन एवं भाईचारे के साथ त्यौहार का आनन्द उठायें। कोई भी कार्य परम्परा से हट कर न किया जाये। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आपस में न उलझे उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन को दें, ताकि मौके पर पहुंचकर समस्या का निदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी समाज का त्यौहार हम सब के लिये एक है, चाहे वह जिस धर्म का हो। प्रशासन/पुलिस प्रशासन सबके साथ है आप सब का सहयोग अपेक्षित है।
उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में लॉइन एण्ड आर्डर को बनाये रखा जाय, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो सके। अपर पुलिस अधीक्षक ने समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक थाना को निर्देशित किया है कि मुहर्रम के त्यौहारों में सुरक्षा को मद्दे नजर रखते हुए किसी प्रकार कोताही न बरती जाये।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी सुरेश कुमार सोनी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, उप जिलाधिकारी तरबगंज, करनैलगंज, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी गोण्डा, समस्त थानाध्यक्ष जनपद गोण्डा, समस्त ईओ नगर पालिका/ नगर पंचायत, समस्त चेयरमैन नगर पालिका / नगर पंचायत सहित नगर के सम्भ्रान्त नागरिक तथा सभी समुदाय के धर्मगुरु आदि उपस्थित रहे।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,