May 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गोण्डा21नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

गोण्डा21नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[21/11, 10:00 PM] Sarita Chandra Maurya Gonda: *कोतवाली कर्नलगंज मिशन शक्ति अभियान के तृतीय चरण में ग्राम सोनवारा में लगी चौपाल*

कर्नलगंज, गोंडा। उत्तरप्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हो रहे लगातार अपराधों छेड़छाड़,शोषण, दहेज उत्पीड़न, बाल अपराध आदि की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तृतीय चरण के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली कर्नलगंज मिशन शक्ति टीम द्वारा थाना क्षेत्र के ग्रामपंचायत सोनवारा में चौपाल लगाकर महिलाओं एवं बालिकाओं से संवाद स्थापित कर मिशन शक्ति अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा समाज में घटित हो रही घटनाओं के उदाहरण के माध्यम से सजग रहने हेतु प्रेरित किया गया और उन्हें अपने अधिकारों हेतु लड़ने के लिए जागरूक किया गया एवं सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों जैसे- यूपी आपातकालीन सेवा-112, विमेन पावर लाइन 1090,महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्डलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा 102,एम्बुलेंस सेवा 108 इत्यादि से अवगत कराया गया और महिलाओं एवं बालिकाओं से उनकी समस्याओं को चुना गया तथा पीड़ित महिलाओं की सुविधाओं के दृष्टिगत बनाए गए वन स्टॉप सेंटर के बारे में जानकारी दी गई और साथ ही साथ साइबर हेल्पलाइन नंबर 155260 के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी गई। मिशन शक्ति टीम में आरक्षी अभय प्रताप यादव, महिला आरक्षी ज्योति राजभर व महिला आरक्षी सुमन की उपस्थिति रही।
[21/11, 10:10 PM] Sarita Chandra Maurya Gonda: *कलयुगी माँ की करतूत,झाड़ियों में मिले नवजात को गोद लेने की लगी होड़*

कर्नलगंज,गोण्डा । जाको राखे साईंयां मार सके न कोय। बाल ना बांका कर सके जो जग बैरी होय।यह कहावत शनिवार को तब चरितार्थ हुई जब कर्नलगंज कस्बा स्थित मौर्यनगर के पास झाड़ियों में ठण्ड से सिकुड़ रहा नवजात मानवीय संवेदना से भरी निगाहों में पड़ गया और इलाज हेतु भर्ती कराने के बाद अब स्वस्थ दिख रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला स्थानीय कस्बे के मौर्यनगर के पास का है, जहां शनिवार को लोगों को झाड़ियों में एक नवजात शिशु दिखाई पड़ा जिसे किसी महानुभाव द्वारा लाकर निकट के श्री भगवान हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उसे देखकर हॉस्पिटल के डॉक्टर रवि वैश्य द्वारा तुरन्त उसका इलाज शुरू किया गया। बताया जाता है कि झाड़ियों में पड़े नवजात का शरीर ठण्ड की वजह से सिकुड़ कर नीला हो चुका था। जिससे हॉस्पिटल के डॉक्टर रवि वैश्य ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिस पर कस्बा चौकी से एसआई परशुराम सिंह ने पहुँचकर नवजात को देखा और डॉक्टर से पूरी जानकारी ली। उधर नवजात के मिलने की खबर पाकर उसको गोद लेने के लिये कुछ लोग अस्पताल पहुंच गए। श्री भगवान हॉस्पिटल के डॉक्टर रवि वैश्य का कहना है कि नवजात को इलाज हेतु आईसीयू में रखा गया है तथा उसके समुचित इलाज के साथ देखभाल की जा रही है। इस घटना से आम जनमानस में यह चर्चा है कि किसी कलयुगी माँ की करतूत से यह नवजात इस हालत में फेंका गया होगा। वहीं हास्पिटल में उक्त नवजात को गोद लेने की होड़ लगी है।
[21/11, 10:15 PM] Sarita Chandra Maurya Gonda: *कटराबाजार वि०स० क्षेत्र में सपा कार्यकर्ताओं के द्वारा विजय चौपाल का आयोजन*

कर्नलगंज । तहसील क्षेत्र अन्तर्गत विधानसभा कटराबाजार में विजय चौपाल का आयोजन दूसरे दिन ग्रामसभा रामापुर के मौहरिया में किया गया।जिसमे काफी संख्या में कार्यकर्ता,नेतागण तथा पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन विधानसभा महासचिव/पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम अवध गोस्वामी ने किया।कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को पूर्व प्रत्याशी श्री मसूद आलम खां ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय की सरकार ने चुनाव के समय करोड़ों लोगो को रोजगार और विदेशों से काला धन लाने का वादा किया था जिसे पूरा करने में विफल रही जो जनता का मूल मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए लोगों को धर्म और जाति में बांट रही है। वहीं भाजपा अपनी हार की डर को देखते हुए काफी संख्या में मतदाता सूची से लोगों के नाम कटवा रही है। सपा के प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी अपनी मतदाता सूची को देखकर मतदाता सूची में नाम बढ़ाने का कार्य करें। प्रदेश की जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के साथ है।जनता अब विकास,रोजगार, चाहती है। भाजपा की जनविरोधी नीतियों से जनता काफी परेशान हो चुकी है। किसी भी लड़ाई को लड़ने के लिए हथियार की जरूरत होती है और यह लोकतांत्रिक लड़ाई जीतने के लिय आप सब ही मेरे हथियार हैं।पूर्व में मेरे द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए काफी कार्य,पुल,सड़कें, अस्पताल,खेल मैदान आदि की व्यवस्था की गई थी जो वहीं पर ठप रह गई। प्रदेश में व्यापारियों,नौजवान,किसानों पर लगातार हो रहे अत्याचार सरकारी विभागों,थानों पर फैले भ्रष्टाचार से जनता कराह रही है।
बूथ स्तर के सभी पदाधिकारियों ने यह दृढ संकल्प लिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में माननीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाना है। विजय चौपाल में दद्दन शुक्ला(ब्लॉक अध्यक्ष),हरिश्याम दूबे,जगतमणि मिश्रा,लल्लन जायसवाल,करीम खान,राम बिहारी तिवारी,अटल बिहारी दूबे,लालचंद्र गौतम मुचकुंद दूबे,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
[21/11, 10:15 PM] Sarita Chandra Maurya Gonda: *श्याम रामलीला परिषद पिपरी की बैठक संपन्न*

कर्नलगंज, गोंडा। स्थानीय तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिपरी में कई वर्षों से संचालित हो रही रामलीला के आयोजन हेतु रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई जिसमें अजय कुमार अवस्थी को अध्यक्ष एवं शिव शंकर (शिवा गुप्ता) को महामंत्री, लवकुश पाण्डेय उप मंत्री,अंजनी कुमार दूबे उपाध्यक्ष, बृजेश कुमार अवस्थी संरक्षक, पवन कुमार मिश्रा,पवन कुमार दूबे, हनुमान दूबे,राम कुमार गुप्ता को लीला का संचालक बनाया गया और मोतीलाल पाल कोषाध्यक्ष चुने गए वहीं मधुर सिंगार पुंज के संस्थापक के बेटे धर्मेंद्र सैनी को सीन का संस्थापक बनाया गया। कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार अवस्थी ने बताया की आगामी 14 दिसंबर से 5 दिनों के लिए रामलीला का संचालन होगा जिसमें स्थानीय कलाकारों और कुछ बाहरी कलाकारों के द्वारा लीला का संचालन होगा। इस मौके पर अशोक कुमार पाण्डेय श्याम मनोहर दीक्षित, अमित पाण्डेय, दीनानाथ गुप्ता, दुर्गा प्रसाद, राजन, दीपक मिश्रा, ननके पाण्डेय, रविंद्र मिश्रा, सोनू शुक्ला,अनिल शुक्ला आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।

About The Author