गोण्डा10अप्रैल*अचानक लापता हुये ग्रामपंचायत सर्वांगपुर के 36 वर्षीय कमल सिंह,परिजन बेहाल
कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील क्षेत्र के थाना कटराबाजार अन्तर्गत ग्रामपंचायत सर्वांगपुर निवासी कमल सिंह उम्र लगभग 36 वर्ष अचानक रहस्यमय तरीके से लापता हो गये, जिससे परिजन काफी बेहाल हैं। परिजनों ने बताया कि बीते 7 अप्रैल 2022 गुरुवार को दोपहर में गांव से कमल सिंह पुत्र रमेश प्रताप सिंह गोंडा जाने की बात कहकर घर से पैदल निकले थे और जब वह देर शाम तक वापस घर नहीं आये तो परिजन उन्हें खोजने लगे। कमल के भाई लाल सिंह ने अपने रिश्तेदार व अन्य साथियों के साथ कई जगहों पर काफी खोजबीन किया लेकिन अभी तक उनके बारे में कोई पता नहीं चल सका है। परिजनों के मुताबिक कमल सिंह का रंग गोरा साढ़े 5 फुट लंबा हैं और वह हरे रंग की टीशर्ट व काला रंग का पैन्ट पहने हुए हैं तथा पैर में काला जूता पहने हुए हैं। इनके संबंध में परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से लाल सिंह के मोबाइल नं० 9792119564 और कमल सिंह के रिश्तेदार लल्लन सिंह के फोन नं० 9839537512 पर आमजनमानस से कोई जानकारी होने पर सूचना देने की अपील की है।

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*