गोण्डा01सितम्बर*क्षेत्र कर्नलगंज अन्तर्गत ट्रेन दुर्घटना में सरयू नदी में गिरा व्यक्ति लापता, तलाश जारी*
कर्नलगंज (गोण्डा)। क्षेत्र कर्नलगंज मेंं बीते शनिवार को कटरा घाट स्थित सरयू नदी में छलांग लगाने वाले युवक के शव का सर्च ऑपरेशन चल ही रहा था जिसके जलकुंभी में फंसे होने की सूचना मिलने पर शव को बाहर निकलवाने में पुलिस लगी हुई थी। इसी बीच ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति के सरयू नदी में गिरकर लापता होने की खबर से हड़कम्प मच गया। वहीं ट्रेन दुर्घटना के दौरान नदी में गिरा युवक लापता हो गया। जिसकी सूचना रेलवे विभाग द्वारा पुलिस को दी गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोरखपुर -लखनऊ रेल खंड अंतर्गत कर्नलगंज से सरयू रेलवे स्टेशन के मध्य रेल ट्रैक के पास का है। जहां ट्रेन दुर्घटना में एक युवक नदी में गिर गया,जिसकी तलाश अभी नहीं हो पाई है। मामले की सूचना स्टेशन मास्टर द्वारा स्थानीय कोतवाली में दी गई है। सम्पूर्ण मामला बुधवार सुबह का बताया जा रहा है जिसमें स्टेशन मास्टर द्वारा भेजी गई सूचना के अनुसार ट्रेन से यात्रा कर रहे एक व्यक्ति के ट्रेन दुर्घटना के दौरान सरयू नदी में गिरने की बात कही गई है। उक्त संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशन मास्टर द्वारा ट्रेन दुर्घटना के दौरान एक व्यक्ति के सरयू नदी में गिरने की सूचना भेजी गई है। मामले में स्टेशन मास्टर से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन फोन पर संपर्क नहीं हो सका।
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार