May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गोण्डा01नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

गोण्डा01नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

*सूचना विभाग गोण्डा*
01.11.2021

▶️? *मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का भव्य शुभारंभ*

▶️? *जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं को दिलाई मतदाता शपथ*

▶️? *01 नवम्बर से 30 नवम्बर तक चलेगा अभियान, 07, 13, 21 व 27 नवंबर को विशेष तिथियां-जिला निर्वाचन अधिकारी*

जनपद में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में सोमवार को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का भव्य शुभारंभ किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने रघुकुल विद्यापीठ, शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इन्टर कालेज, जीआईसी कालेज, नारी ज्ञान स्थली महाविद्यालय, जीजीआईसी, एससीपीएम कालेज तथा लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में पहुंचकर छात्र-छात्राओं तथा स्टाफ को मतदाता शपथ दिलाई तथा आने वाले लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।  वहीं डीएम के निर्देश पर जनपद की सभी ग्राम पंचायतों, ब्लाक मुख्यालयों तथा तहसील मुख्यालयों पर भी मतदाता शपथ व जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
उन्होंने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई कि वे लोग लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगें तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा कसे अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें।
उन्होंने आहवान किया कि वे सब इस पुनीत कार्य में भागीदार बनें तथा स्वयं और अपने परिवार के ऐसे सदस्य जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, उनका नाम जरूर जुड़ाएं। उन्होंने अभियान के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि एक जनवरी 2022 को जिनकी उम्र 18 वर्ष की हो जाएगी उन्हें मतदाता बनाने के लिए अभियान में विशेष फोकस किया जाएगा। इस दौरान सात, 13, 21 व 27 नवंबर को विशेष अभियान चलेगा। सभी पोलिंग बूथ पर मतदाताओं के नाम जोड़ने व हटाने के लिए विशेष कैंप लगेंगे। युवा ऑनलाइन माध्यम से या फिर ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शाही ने बताया कि मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन आज कर दिया गया है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व नाम कटवाने के लिए दावे और आपत्तियां एक नवंबर से 30 नवंबर तक ली जाएंगी। प्राप्त दावे और आपत्तियों का निस्तारण 20 दिसंबर तक करते हुए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी, 2022 को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए फार्म-6 भरा जाएगा। किसी प्रवासी द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फार्म-6ए, नाम कटवाने के लिए फार्म-7, मतदाता सूची में दर्ज नामों में त्रुटियां ठीक कराने के लिए फार्म-8 तथा एक निर्वाचन क्षेत्र में निवास स्थान को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कराने के लिए फार्म-8ए भरकर संबंधित पोलिंग बूथ के बूथ लेवल अधिकारी, मतदाता पंजीकरण केंद्र, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में से किसी एक जगह प्रस्तुत कर सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी विद्यालयों के प्रबन्धकों से कहा कि वे छात्र-छात्राओं से इस आशय की अन्डरटेकिंग लें कि उसका और उसके परिवार के सभी सदस्यों का नाम मतदाता सूची में है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब की स्थापना की जाए तथा सभी छात्र-छात्राओं के मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कराया जाय। इसके अलावा सभी विद्यालयों में वोटर पाठ शालाएं आयोजित कराई जाय। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्कूली छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित बनाई गई सुन्दर रंगोलियों का अवलोकन किया गया।
इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, एसडीएम सदर विनोद सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जंग जीत वर्मा, एलबीएस प्राचार्य डा0 रवीन्द्र कुमार, टामसन प्रिन्सिपल राजकरन वर्मा, जीजीआईसी प्रिंसिपल गीता पित्राठी, डा0 आरबी सिंह बघेल, एसबी सिंह, रंजन शर्मा, अरुण त्रिपाठी, अतुल सिंह, रेखा शर्मा, अशोक कुमार, शरद पाठक, संजय सहाय, रवि यादव सहित अन्य अधिकारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.