[11/10, 6:02 PM] +91 91258 42004: *अधिकारियों में नहीं रहा योगी का भय,सम्पूर्ण समाधान दिवस में नदारद रहे बीडीओ समेत छह अधिकारी* ( बेलगाम नौकरशाहों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु एडीएम ने डीएम गोंडा मार्कण्डेय शाही को भेजा पत्र)
कर्नलगंज,गोण्डा । उत्तर प्रदेश में सत्तासीन योगी सरकार के कड़े निर्देश के बावजूद भी यहां जिम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों की कार्यशैली ज्यों की त्यों है जो बेलगाम होकर कार्य कर रहे हैं और इन पर योगी आदित्यनाथ सरकार का कोई अंकुश नहीं दिख रहा है। विदित हो कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक कार्यालय में बैठकर जनता की समस्या सुनने की बात तो अलग है,यहाँ जिम्मेदार अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस में भी आने को तैयार नहीं है।जिसका जीता जागता प्रमाण सोमवार को कर्नलगंज तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपनी ड्यूटी से नदारद रहने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध अपर जिलाधिकारी गोण्डा द्वारा जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही को लिखा गया पत्र है। बता दें कि शनिवार को होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस को अवकाश होने की वजह से विगत 8 नवम्बर सोमवार को कर्नलगंज तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। इस दौरान करीब आधा दर्जन जिम्मेदार अधिकारी अपनी निडर व गैर जिम्मेदार कार्य शैली के चलते शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले दिवस के दिन भी गायब रहे। जिससे शासन के कड़े निर्देशों को मजाक बनाने वाले निडर व गैर जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी जताते हुए अपर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी कर्नलगंज,सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग खण्ड 2, बाल विकास परियोजना अधिकारी कर्नलगंज तथा परसपुर,सहायक विकास अधिकारी सहकारी समिति कर्नलगंज, सचिव कृषि उत्पादन मंडी समिति कर्नलगंज के विरुद्ध कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी गोंडा को पत्र भेजा है। गौरतलब है कि जिम्मेदार निरंकुश अधिकारियों, कर्मचारियों की घोर लापरवाही एवं बेलगाम कार्यप्रणाली का यह नया मामला नहीं है। इसके पहले भी कर्नलगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिम्मेदारों के नदारद रहने और बेखौफ होकर उसका मखौल उड़ाने के कई मामले सामने आ चुके हैं। इस बार गैर जिम्मेदार व निडर अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्यवाही होगी यह अपने आप मे एक बड़ा यक्ष प्रश्न है? हैरत अंगेज यह भी है कि जिले के काफी तेजतर्रार कहलाने वाले डीएम मार्कण्डेय शाही का हंटर भी इनके ऊपर शायद काम नहीं कर रहा है या इन पर उनकी नजर नहीं पड़ रही है?जो चर्चा का विषय बना है।
[11/10, 6:02 PM] +91 91258 42004: *रोडवेज बस का शीशा तोड़कर परिचालक से बदसलूकी,आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज*
कर्नलगंज,गोण्डा । कोतवाली क्षेत्र कर्नलगंज अन्तर्गत गोण्डा लखनऊ हाइवे अन्तर्गत जहांगिरवा रेलवे क्रासिंग के पास लखनऊ से सवारियों को लेकर गोण्डा आ रही रोडवेज बस के परिचालक के साथ बदसलूकी कर सरकारी बस का शीशा तोड़ने का एक मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित बस परिचालक द्वारा पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्थानीय कोतवाली कर्नलगंज में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में हैदरगढ़ डिपो के परिचालक महेश मौर्य ने बताया है कि वह बस संख्या यूपी 33 T 8640 जिसका चालक अनुज कुमार पाण्डेय था,जो बीते 8 नवम्बर को बस लेकर लखनऊ से गोंडा जा रहा था। इसी बीच रात्रि में लगभग 9.55 बजे लखनऊ-गोण्डा हाइवे अन्तर्गत जहांगिरवा रेलवे क्रासिंग किसी ट्रेन के निकलने की वजह से बन्द थी और क्रासिंग खुलने पर बाईं ओर से निजी बस संख्या यूपी 43 T 3594 का चालक गलत दिशा की तरफ से ओवरटेक करने की कोशिश में बस के आगे आ गया तथा बाईं ओर का बस का शीशा तोड़ दिया और विरोध करने पर जानमाल की धमकी देते हुए चला गया। इतना ही नहीं शिकायत में रोड़वेज परिचालक महेश मौर्य ने 12000 रुपया भी गायब हो जाने का आरोप लगाया है। परिचालक ने इसकी सूचना डायल 112 पर रात्रि में देने की बात बताते हुए कहा है कि घटना के बाद उसने निजी बस का पीछा किया लेकिन वह नहीं मिली,उसने बताया कि उक्त बस पर पाठक बस सर्विस लिखा था। मामले में पीड़ित बस परिचालक द्वारा पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।
[11/10, 6:02 PM] +91 91258 42004: *परसपुर राजघराने के आपसी बंटवारे को लेकर भाईयों में छिड़ी जंग,योगी से हो सकती है गुहार*
कर्नलगंज, गोंडा । तहसील क्षेत्र कर्नलगंज के परसपुर स्थित राजा टोला के राजघराने की सम्पूर्ण संपत्ति के बंटवारे को लेकर तीन भाइयों के बीच जंग छिड़ी हुई है। जिसको लेकर कुंवर राजेन्द्र सिंह ने अपने जान माल का खतरा दर्शाते हुए थाना प्रभारी परसपुर को बराबर बंटवारा कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया है,जिसमें कहा गया है कि यदि उनके प्रार्थना पत्र पर कोई कार्यवाही नही होती है तो फिर वो ऐसी स्थिति मे हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों के साथ प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर उन्हें सारी दास्तान से अवगत करायेंगे।
मामले के संबंध में कुंवर राजेन्द्र सिंह का कहना है कि राम जानकी मंदिर को छोड़कर राजघराने के भूमि का विवाद विगत दशकों से न्यायालय में चल रहा था, जिसमें वर्ष 2016 में न्यायालय ने सन्धि पत्र का आदेश दिया और संबंधित पार्टी ने सुलह समझौता पर हस्ताक्षर किया परन्तु 5 सालों से बंटवारे के नाम पर टालमटोल करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीते 2 नवम्बर को शाम 4:30 बजे के आसपास जब वह और बच्चा साहब अपनी कुलदेवी के मंदिर की साफ सफाई करवा रहे थे तभी उनके बड़े भाई कुंवर विजय बहादुर सिंह ने फोन करके कहा कि वहां कोई भागवत कथा नहीं होगी अगर नहीं मानते हो तो मारपीट करने के लिए तैयार रहो,जिसे लेकर दिनांक 3 नवम्बर को राजेन्द्र सिंह और बच्चा साहब, स्टार मैक्स टीवी न्यूज़ गोंडा चीफ ब्यूरो व नगर अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी परसपुर अपने सैकड़ों पदाधिकारियों के साथ जिला पदाधिकारी धनंजय मणि त्रिपाठी संगठन महामंत्री की अगुवाई में परसपुर थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र दिया और न्याय की उम्मीद से बराबर बंटवारा करवाने को कहा और साथ-साथ श्रीमद् देवी भागवत कथा में भी कोई अवरोध उत्पन्न ना हो इसकी भी बात रखी साथ ही साथ फोन पर जो धमकी दी गई उसमें भी कार्यवाही करने को कहा। उक्त मामले को लेकर संगठन महामंत्री का कहना है कि अभी हम प्रभारी निरीक्षक साहब से अपेक्षा करते हैं कि धर्म कार्य में सहयोग करेंगे अगर ऐसा नहीं हुआ तो इस मामले को प्रशासनिक व पूज्य महाराज मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी जी तक पहुंचाएंगे और जरूरत पड़ी तो अपने पदाधिकारी के हक के लिए सड़कों पर भी उतरेंगे। पीड़ित ने अपने प्रार्थना पत्र में अपने जानमाल व अपने परिवार के सभी सदस्यों की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है और यह भी आरोप लगाया है कि यदि हमारे परिवार वह हमको कोई भी क्षति होती है तो इसके जिम्मेदार हमारे भाई होंगे। अब देखना यह है कि योगी सरकार में उनके ही हिंदू युवा वाहिनी संगठन के लोगों को शीघ्र इंसाफ मिलता है या नहीं अथवा इन्हें भी योगी के दरबार में पहुंच कर गुहार लगानी पड़ती है।
More Stories
लखनऊ4अगस्त25*इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ में ‘दीक्षारंभ 2025’ कार्यक्रम आयोजित*
प्रयागराज4अगस्त25* गंगा और यमुना ने धारण किया रौद्र रूप,भयावह हो रही हालत,बाढ़ और अंधेरे में डूबे 180 गांव*
कौशांबी4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें