गोंडा 02 फरवरी *सड़क पर पड़े मिले मोबाइल को लौटाकर पत्रकार ने पेश की ईमानदारी की मिशाल*
कर्नलगंज,गोण्डा। तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा कर्नलगंज के मुख्य बाजार में बुधवार को सड़क पर पड़े मिले मोबाइल को लौटा कर एक पत्रकार ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम रेवांरी वैशनपुरवा निवासी कुलदीप सिंह पुत्र श्री नरायन सिंह का मोबाइल फोन बुधवार को कर्नलगंज बाजार के स्टेशन रोड पर गिर गया। चौक घंटाघर जा रहे सकरौरा ग्रामीण के मजरा छतईपुरवा निवासी कंप्यूटर प्रशिक्षक/पत्रकार रमेश पाण्डेय को मार्ग पर मोबाइल पड़ा मिला। उन्होंने मोबाइल को उठाया तभी थोड़ी देर बाद मोबाइल के स्वामी का फोन आया उनसे पूरी जानकारी लेकर उन्हें बुलाया और कस्बा चौकी पर ले जाकर चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्र,आरक्षी विकास यादव के समक्ष मोबाइल स्वामी को वापस लौटा दिया। जिससे मोबाइल मिलने के बाद कुलदीप काफी खुश नजर आया। वहीं लोगों ने पत्रकार की ईमानदारी की काफी सराहना की है।
More Stories
वाराणसी6जुलाई25*पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बावजूद बायोलॉजीकल टेस्ट के बहाने दाखिला प्रक्रिया मे हुई धांधली*
कानपुर देहात6जुलाई25**देसी स्वाद होटल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म उत्सव के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ*
प्रयागराज6जुलाई25*शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आज*