गुजरात 02मई25: सूरत में 23 साल की ट्यूशन टीचर 13 साल के छात्र को भगा ले गई।
4 दिन बाद पुलिस ने टीचर को अरेस्ट किया। पूछताछ में टीचर ने कहा– मैं 5 महीने की प्रेगनेंट हूं। ये बच्चा इसी छात्र का है। इसलिए ही छात्र को लेकर भागी थी।
पुलिस पूछताछ में छात्र ने भी टीचर से कई बार फिजिकल रिलेशन बनाने की बात कुबूली है। मेडिकल जांच से पता चला है कि नाबालिग छात्र भी पिता बनने में सक्षम है।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*