गाजीपुर5अगस्त25*१०० वर्ष पुराना बरगद बाढ़ में धराशाई, संयोग से कोई हताहत नही, आवागमन पूर्णतया बाधित*
भाँवरकोल। शेरपुर कलां के पूर्वी मोहल्ले में १०० साल पुराना बरगद का पेड़ मुख्य निकास मार्ग के समीप स्तिथ था, जो बाढ़ के पानी के दबाव के चलते धराशाई हो गया।
समाजसेवी राघवेन्द्र उपाध्याय बुच्चू ने बताया कि १०० साल पुराना पेड़ था किन्तु बाढ़ के पानी के दबाव के चलते जमींदोज हो गया, संयोग से कोई उस समय मौके पर नही था वरना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।
पेड़ के गिरने से मुख्य मार्ग पूरी तरह ब्लॉक हो गया।
सौभाग्यवश कोई जान-माल की हानि नहीं हुई, लेकिन लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
‘बुच्चू बाबा’ ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और प्रशासन से जल्द रास्ता बहाल करने की मांग
करते हुए स्थानीय लोगों से सहयोग की मांग की।
More Stories
उत्तरकाशी5अगस्त25*धराली गांव में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री ने गहरा दुःख प्रकट किया है।
कानपुर देहात5अगस्त25**हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद में निकाली गई तिरंगा रैली।*
मिर्जापुर: 5अगस्त 25 *छापेमारी से खाद्य कारोबारियों में हड़कंप*