May 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गाजीपुर30मार्च*शिवपुर जखनियां की स्वेता राव का कनिष्ठ विद्युत अभियंता पद पर चयन

गाजीपुर30मार्च*शिवपुर जखनियां की स्वेता राव का कनिष्ठ विद्युत अभियंता पद पर चयन

गाजीपुर30मार्च*शिवपुर जखनियां की स्वेता राव का कनिष्ठ विद्युत अभियंता पद पर चयन

श्वेता को दूसरी सफलता, UPPCL ,POWER GRID,

भविष्य में आईईएस बनना चाहती है श्वेता

गाजीपुर । उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड यूपीपीसीएल द्वारा आयोजित श्वेता का चयन होने से गांव में हर्ष का माहौल है। जिसमे लाखों विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। जिसमे जखनियां तहसील के शिवपुर निवासी स्वर्गीय रामाश्रय राव के पुत्री स्वेता राव का कनिष्ठ विद्युत अभियंता पद पर चयन पुत्री स्वेता राव को UPPCL में कनिष्ठ अभियंता पद पर । स्वेता के पापा का निधन बचपन में ही होजाने की वजह से स्वेता की जिदंगी संघर्ष भरी रही। बचपन से ही मेधावी रहीं स्वेता ने मां शारदा चिल्ड्रेन पब्लिक इंटर कॉलेज जलालाबाद गाजीपुर से हाई स्कूल व इंटरमीडिएट उत्तीर्ण किया। उसके बाद आईईआरटीसे इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 2019 में डिप्लोमा 85% अंको से उत्तीर्ण किया। अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता श्रीमती गायत्री देवी तथा मार्गदर्शन श्रेय एक्सीलेंटविजन टेक्निकल एकेडमी की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की विभागाध्यक्षा पारुल श्रीवास्तव को देते हैं। दो भाई और एक बहन में छोटी स्वेता की सफलता पर गांव के लोग गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को स्वेता ने एक संदेश दिया कि वर्तमान प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए कठिन परिश्रम के साथ सतत प्रयास और धैर्य की आवश्यकता है। स्वेता की पढ़ाई में बड़े भैया शिवानंद राव का बहुत योगदान था। दूसरा भाई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। श्वेता इस वक्त एचवीडीसी रिहंद सोनभद्र में पावर ग्रिड की ट्रेनिंग कर रही हैं। इससे पहले स्वेता का लखनऊ मेट्रो स्टेशन कंट्रोलर इंजीनियर पद पर हुआ था। स्वेता की सफलता पर चाचा रामानंद राव ने पढ़ाई में काफी मदद किया।

स्वेता राव 6390323993

मम्मी 7084923988

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.