गाजीपुर29अगस्त25* युवती का गला काटकर युवक ने खुद का भी काटा गला, युवती की मौत-युवक गंभीर*
गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के देवरीडीह गांव में शुक्रवार की दोपहर में एक चचेरे भाई ने अपनी बहन की गला काट दिया इसके बाद खुद का भी गला काट लिया। गंभीर रुप से घायल युवक-युवती को इलाज के लिए मेडिकल कालेज गाजीपुर लाया गया। मेडिकल कालेज पहुंचने तक युवती की मौत हो गयी थी जिसका शव चिकित्सकों ने मर्चरी में रखवा दिया और गंभीर रुप से घायल युवक को बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष दुल्लहपुर ने बताया कि सुनील चौहान पुत्र सुरेंद्र चौहान निवासी दोहरीघाट 25 वर्ष जो अपने रिश्तेदारी देवरीडीह गांव में ज्यादे समय से रहता था, आज दोपहर में उसने अपने निकट रिश्तेदार को मधु पुत्री दुर्गविजय सिंह निवासी देवरीडीह का गला काट दिया। इसके बाद उसने खुद का भी गला का लिया। गंभीर रुप से घायल दोनों को गाजीपुर मेडिकल कालेज भेजा गया जहां पर युवती की मौत हो गयी और युवक को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। उन्होने बताया कि अभी तहरीर नही मिला है, आवश्यक कार्रवाई हो रही है। अभी घटना का कारण नही पता चल सका है।
More Stories
नई दिल्ली 30अगस्त 25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
मथुरा29अगस्त25*पानीगांव में शुरू हुआ तीन दिवसीय बायगीर मेला का आयोजन,*
लखनऊ29अगस्त25*पुलिस ने लापता पिता को बेटे से मिलाया।*(मोहनलालगंज पुलिस का सराहनीय कार्य..)*