गाजीपुर28जुलाई25*कंपोजिट स्कूल डिलिया की छात्रा कंचन का प्रोजेक्ट,राज्य स्तर के लिए चयनित
गाज़ीपुर /विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार एवं राष्ट्रीय नव प्रवर्तन प्रतिष्ठा के संयुक्त तत्वाधान द्वारा आयोजित इंस्पायर मानक अवार्ड 2024 _25 की जनपद स्तर की प्रदर्शनी तथा प्रोजेक्ट प्रतियोगिता राजकीय⁰ बालिका इंटर कॉलेज, मलदहिया ,वाराणसी में दिनांक 26 जुलाई 2025 को आयोजित हुई जिसमें गाजीपुर के सदर ब्लॉक की कंपोजिट स्कूल डिलिया की कक्षा 7 की छात्रा कंचन का प्रोजेक्ट जो “स्वचालित नाली सफाई प्रणाली ” पर था जिसको उन्होंने अपनी विज्ञान की गाइड शिक्षिका डॉक्टर रितु श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में बनाया ,वह राज्य स्तर के लिए चयनित हुआ है। पूरे विद्यालय परिवार तथा विभाग में हर्ष का माहौल है।
More Stories
कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशांबी8अगस्त25*सोशल सेक्टर विभागों द्वारा किया गया तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन*
कौशांबी8अगस्त25*शहीद के स्मारक में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद दिए अंगवस्त व स्मृति चिन्ह*