गाजीपुर2अगस्त24*गाजीपुर हवाई अड्डे का चर्चा सदन में
वाराणसी से प्राची राय की खास खबर यूपीआजतक
गाजीपुर 02/08/24 आम बजट मे राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने गाजीपुर की विमान सेवा की तरफ ध्यान दिलाते हुए कहा कि गाजीपुर – मऊ मार्ग अंधऊ में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 63 एकड़ में हवाई पट्टी बनायी गई थी जो आज भी सक्रिय हैं। सरकार की महत्वाकांक्षी उड़ान योजना के तहत विमान सेवा स्थापित कराने की माँग रखी।यह विमान सेवा शुरू होने से जनपद गाजीपुर के साथ ही मऊ, बलिया, आज़मगढ़,चंदौली तथा सीमावर्ती बिहार प्रांत के कई जिले के लोगों को आवागमन हेतु सुविधा का लाभ मिलेगा ।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मौसम विज्ञान का पूर्वानुमान
अयोध्या28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ बहुत महत्वपूर्ण खबरें
लखीमपुर खीरी28अक्टूबर25* जिले से बड़ी स्थानीय खबरें