October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गाजीपुर2अगस्त24*गाजीपुर हवाई अड्डे का चर्चा सदन में

गाजीपुर2अगस्त24*गाजीपुर हवाई अड्डे का चर्चा सदन में

गाजीपुर2अगस्त24*गाजीपुर हवाई अड्डे का चर्चा सदन में

वाराणसी से प्राची राय की खास खबर यूपीआजतक

 

गाजीपुर 02/08/24 आम बजट मे राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने गाजीपुर की विमान सेवा की तरफ ध्यान दिलाते हुए कहा कि गाजीपुर – मऊ मार्ग अंधऊ में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 63 एकड़ में हवाई पट्टी बनायी गई थी जो आज भी सक्रिय हैं। सरकार की महत्वाकांक्षी उड़ान योजना के तहत विमान सेवा स्थापित कराने की माँग रखी।यह विमान सेवा शुरू होने से जनपद गाजीपुर के साथ ही मऊ, बलिया, आज़मगढ़,चंदौली तथा सीमावर्ती बिहार प्रांत के कई जिले के लोगों को आवागमन हेतु सुविधा का लाभ मिलेगा ।